दरभंगाः वीडियो कान्फ्रेंसिंग के क्रम में दरभंगा जिला की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव एके सिन्हा एवं पावर होल्डिंग कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक ने यहां 24 घंटे बिजली देने संबंधी निर्णय को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया. डीएम कुमार रवि ने बताया कि पावर होल्डिंग कंपनी के निर्देश के अनुसार 10.-10 दिनों की रोस्टर सिस्टम के तहत डोर-टू-डोर मीटर रीडिंग का काम शहरी क्षेत्र में कराया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत उपभोक्ताओं का मीटर रीडिंग किया जा सके.
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शत-प्रतिशत मीटर लगाये जा चुके हैं. बिजली चोरी एवं लोड वेरीफिकेशन के लिए दो वरीय उपसमाहर्ता के नेतृत्व में पावर होल्डिंग कंपनी के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता लगातार छापेमारी कर रहे हैं. इस सिलसिले में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक बिजली चोरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पावर होल्डिंग कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक श्री पौंड्रिक ने अभियंताओं को विद्युत वितरण के अनुरूप राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी, नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार बैरियो, ग्रामीण के कार्यपालक अभियंता केपी सिंह, सहायक अभियंता सुनील कुमार, एके मिश्र, एमएन झा सहित कई अभियंता थे.