लौरिया : प्रखंड प्रमुख चुनाव में वोट नहीं देने के कारण मारपीट एवं गाड़ी से उतार कर जबरन ले जाने व पॉकेट से 17 हजार रुपया निकालने के आरोप लगाते हुए पकड़ी-मरहिया के पंचायत समिति सदस्य अब्दुल मियां ने पूर्व प्रमुख परमानंद ठाकुर एवं मनोज ठाकुर सहित अज्ञात 20 पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है़
घटना बुधवार की दोपहर बतायी गयी है़ प्रमुख चुनाव संपन्न होने के बाद मारपीट की घटना घटी़ जानकारी के अनुसार अब्दुल मियां प्रमुख प्रत्याशी शाहरीन अख्तर के समर्थक बताये गये़ थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने इस संबंध में बताये कि अब्दुल मियां के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी़ वहीं मारपीट में घायल पंचायत समिति सदस्य का इलाज लौरिया अस्पताल में चल रहा है़