समस्तीपुर का था रहनेवाला
Advertisement
अनियंित्रत एंबुलेंस की ठोकर से अधेड़ की मौत
समस्तीपुर का था रहनेवाला सिर पर लगी थी गंभीर चोट दरभंगा : नियंत्रित एम्बुलेंस की ठोकर से रविवार की अहले सुबह एक बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर स्थित विश्वकर्मा मंदिर के निकट की है. बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर के मऊ निवासी 52 वर्षीय श्रवण […]
सिर पर लगी थी गंभीर चोट
दरभंगा : नियंत्रित एम्बुलेंस की ठोकर से रविवार की अहले सुबह एक बाइक सवार की मौत हो गयी. घटना लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर स्थित विश्वकर्मा मंदिर के निकट की है.
बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर के मऊ निवासी 52 वर्षीय श्रवण कुमार झा अपनी बाइक से कुशोथर जा रहे थे. इसी दौरान दरभंगा से पटना जा रही एक एम्बुलेंस ने ठोकर मार दिया. ठोकर इतनी जबर्दस्त थी कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हेलमेट नहीं पहने रहने के कारण उनके सिर में गंभीर चोटें आयी थीं. हेलमेट गाड़ी के स्टैंड में टंगा हुआ था. उनके पास से 10-12 बोतल पायी गयी,
जिनमें गंगाजल था. जानकारी के अनुसार, यह गंगाजल वे अपने रिश्तेदार को देने जा रहे थे. इसी दौरान यह घटना हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement