दरभंगा : पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण कमला बलान नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी खतरे के निशान से 90 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. हालांकि, अभियंता रविवार तक इसमें कमी आने की बात कह रहे हैं. बताया जाता है कि झंझारपुर में कमला बलान खतरे के निशान से 90 सेंटीमीटर ऊपर आ गयी है. जबकि, जयनगर में यह खतरे के निशान से 58 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. दोनों जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर बहने के कारण बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
Advertisement
खतरे के िनशान से 90 सेमी ऊपर बह रही कमला बलान
दरभंगा : पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण कमला बलान नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. नदी खतरे के निशान से 90 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. हालांकि, अभियंता रविवार तक इसमें कमी आने की बात कह रहे हैं. बताया जाता है कि झंझारपुर में कमला बलान खतरे के निशान से […]
खासकर
खतरे के िनशान
कुशेश्वरस्थान पूर्वी, पश्चिमी, बिरौल, गौड़ाबौराम व तारडीह आदि प्रखंडों में संभावित बाढ़ की आशंका से लोग भयभीत हैं.
केंद्रीय जल आयोग के सहायक अभियंता डीएन सिंह ने बताया कि रविवार तक कमला बलान के जलस्तर में कमी आने की उम्मीद है. इधर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड की कई पंचायतों के निचले क्षेत्रों में पानी फैलता जा रहा है. इससे लोगों की बेचैनी बढ़ गयी है. कई पंचायतों में तो नाव ही एकमात्र यातायात का साधन है. सीओ, बीडीओ समेत अन्य अधिकारी संभावित बाढ़ को देखते हुए तैयारी में जुट गये हैं.
कुशेश्वरस्थान की कई पंचायतों में फैला पानी
कुशेश्वरस्थान पूर्वी के इटहर पंचायत के गांवों को खाली करने का अलर्ट
लगातार पानी बढ़ने से कई प्रखंडों में बाढ़ की आशंका से लोग भयभीत
नदी में रविवार तक पानी कम होने की उम्मीद जता रहे अभियंता
रविवार तक पानी कम होने की उम्मीद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement