Advertisement
वायुसेना की हवाई पट्टी के कमर्शियल उपयोग को राज्य भेजे प्रस्ताव : पीयूष
दरभंगा : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रीजनल कनेक्टिविटी के प्रोत्साहन के लिए पिछले 15 जून को सरकार ने नयी नागरिक उड्यन नीति बनायी है. इसके लिए हवाई जहाज के लिये प्रतिघंटा किराया भी तय कर दिया है. ज्यादा से ज्यादा घरेलू उड़ानों को बढ़ावा देने के लिये ऐसा किया गया है, […]
दरभंगा : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रीजनल कनेक्टिविटी के प्रोत्साहन के लिए पिछले 15 जून को सरकार ने नयी नागरिक उड्यन नीति बनायी है. इसके लिए हवाई जहाज के लिये प्रतिघंटा किराया भी तय कर दिया है.
ज्यादा से ज्यादा घरेलू उड़ानों को बढ़ावा देने के लिये ऐसा किया गया है, जिससे देश के लोग आसानी से एक से दूसरे जगह कम समय में यात्रा पूरी कर सके. ऐसे में यदि राज्य सरकार दरभंगा स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे के कॉमर्शिलय उपयोग के लिए प्रस्ताव केंद्र के पास भेजती है तो उसे स्वीकृति देकर पहले चरण में ही शामिल कर लिया जायेगा. वे बुधवार की देर संध्या दरभंगा के प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद की ओर से होटल एपी पैलेस में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement