10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निशान यात्रा में उमड़ी भीड़

आस्था. मिर्जापुर के श्याम निकुंज में 32 वां श्याम महोत्सव शुरू ध्वजा शोभायात्रा से श्याममय हुआ शहर ज्योति जागरण में रातभर भक्तिरस से हुए सराबोर दरभंगा : मिर्जापुर स्थित श्याम निकुंज में चार दिवसीय 32वें श्याम महोत्सव में शहर के श्याम भक्त रम गये हैं. महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को श्याम ध्वजा शोभा यात्रा […]

आस्था. मिर्जापुर के श्याम निकुंज में 32 वां श्याम महोत्सव शुरू

ध्वजा शोभायात्रा से श्याममय हुआ शहर
ज्योति जागरण में रातभर भक्तिरस से हुए सराबोर
दरभंगा : मिर्जापुर स्थित श्याम निकुंज में चार दिवसीय 32वें श्याम महोत्सव में शहर के श्याम भक्त रम गये हैं. महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को श्याम ध्वजा शोभा यात्रा निकाली गयी. मिनी ट्रक को रंग-बिरंगे फूलों से सजाकर श्याम बाबा को विराजमान किया गया था. इस रथ के आगे डेढ़ सौ से अधिक बड़े-बड़े निशान लेकर श्याम भक्त जय श्री श्याम की नारे लगाते हुए एमआरएम रोड, हसनचक, गांधी चौक, बड़ा बाजार, दरभंगा टावर, सुभाष चौक, मशरफ बाजार, मारवाड़ी स्कूल रोड, सीएम साइंस कॉलेज, पूनम सिनेमा रोड होते हुए वापस पहुंचे.
ज्योति जागरण से दरभंगा के श्याम भक्तों को रससिक्त करने के लिए शीर्षा हरियाणा के आचार्य मनोज विप्लव, कोलकाता के मुकेश जोशी, जयपुर के महेंद्र स्वामी तथा आसनसोल के रविशंकर शर्मा बबलू यहां पहुंच चुके हैं. रात नौ बजे से श्याम कुंज परिसर में ज्योति जागरण सह भजन कीर्तन शुरू हुआ. इसमें श्याम बाबा के आकर्षक भजनों की प्रस्तुति से भजन गायकों ने श्याम भक्तों को जमकर झुमाया. स्थानीय खाटू श्याम मंडल के भजन गायक ने भी इसमें अपनी प्रस्तुति दी. ज्योति जागरण 16 जून को भी जारी रहेगा. महावीर प्रसाद सर्राफ ने यह जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें