1 लाख 25 हजार रुपये छीन लेने का भी लगाया आरोप
Advertisement
पेट्रोल पंप कर्मी ने कंस्ट्रक्शन कर्मी को पीटा
1 लाख 25 हजार रुपये छीन लेने का भी लगाया आरोप पंप का मीटर सही से काम नहीं करने की शिकायत पर दिया घटना को अंजाम सिंहवाड़ा : सिमरी स्थित इंजीनियर्स पेट्रोल पम्प पर बुधवार को शुभम कंट्रक्सन में कार्यरत कर्मी मीनापुर थाना क्षेत्र के पुरैना निवासी रंजीत कुमार ने पम्प के मैनेजर एवं कर्मी […]
पंप का मीटर सही से काम नहीं करने की शिकायत पर दिया घटना को अंजाम
सिंहवाड़ा : सिमरी स्थित इंजीनियर्स पेट्रोल पम्प पर बुधवार को शुभम कंट्रक्सन में कार्यरत कर्मी मीनापुर थाना क्षेत्र के पुरैना निवासी रंजीत कुमार ने पम्प के मैनेजर एवं कर्मी बाला लखीन्द्र उर्फ झगरू यादव पर हाथापाई करने एवं एक लाख पच्चीस हजार पांच सौ रुपया छीन लेने का आरोप लगाया है. साथ ही कमरे मे बंद कर देने का आरोप लगाते हुए सिमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वह तीन हाइवा ट्रक लेकर बुधवार को पम्प पर पहुंचा एवं डीजल डालने को कहा, लेकिन उसे संदेह हुआ कि पम्प का मीटर सही से नही चल रहा है.
उसे कम डीजल होने की आशंका हुई. इसको लेकर शिकायत पुस्तिका की मांग उन्होंने मैनेजर से की.इसी बात को लेकर मैनेजर अनिल कुमार सिंह,कर्मी वाला लखिन्द्र एवं दो तीन और कर्मचारी इनके साथ हाथापाही करने लगे एवं सबों ने मिलकर उसे एक कमरे मे बंद कर दिया. फिर उसने मालिक को फोन कर सारी स्थिति से अवगत कराने के बाद स्थानीय पुलिस ने उसे मुक्त कराया.इसको लेकर सिमरी थाना मे कांड संख्या 61/16 अंकित कराया गया है.पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement