दरभंगा : मुख्यमंत्री के तीन निश्चयों – हर घर नल-जल, हर घर शौचालय एवं पक्की नाली गली योजना के क्रियान्वयन के लिए 15 जून से सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक 48 वार्डों में 177 सर्वेयर, 48 पर्यवेक्षक एवं 4 मॉनिटरिंग अधिकारी अपना काम शुरू करेंगे. सभी सर्वेयरों को दो प्रपत्र दिये गये हैं. एक प्रपत्र में हाउस टू हाउस सर्वे 20 बिंदुओं पर करना है तथा दूसरे प्रपत्र में इम्फ्रास्टक्चर सर्वे 19 बिंदुओं पर करना है.
नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सात दिनों में शत-प्रतिशत कार्य पूरा कर लें. इस कार्य में किसी भी स्तर से शिथिलता एवं लापरवाही बरते जाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है. सर्वेयरों को संबंधित प्रपत्रों को जमा करने के लिए नगर निगम में चार काउंटर खोले गये हैं. नियंत्रण कक्ष भी बनाये गये हैं जिसका दूरभाष- 06272-221218 है. नियंत्रण कक्ष में सुबह 7 से 3 बजे तक शिवशंकर राय एवं शाम 3 से रात 10 बजे तक अनुप कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है.