17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा ने कराया बंद

दरभंगाः भाकपा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को किया गया बिहार बंद आंदोलन का आंशिक असर देखा गया. हालांकि यातायात व्यवस्था पूर्व के दिनों की तरह जारी रहा, लेकिन कुछ जगहों पर पार्टी के सदस्यों ने आवागमन बाधित करने की कोशिश की. दुकानें आदि भी खुली रही. कई जगह बंद को प्रभावी […]

दरभंगाः भाकपा की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को किया गया बिहार बंद आंदोलन का आंशिक असर देखा गया. हालांकि यातायात व्यवस्था पूर्व के दिनों की तरह जारी रहा, लेकिन कुछ जगहों पर पार्टी के सदस्यों ने आवागमन बाधित करने की कोशिश की. दुकानें आदि भी खुली रही. कई जगह बंद को प्रभावी बनाने के लिए दुकानों व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराने की कोशिश की गयी. रेल परिचालन पर बंद का कोई असर नहीं पड़ा.

बिजली की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ व बिजली बिल की गारंटी, आधी कीमत पर बिजली की नियमित आपूर्ति, जले ट्रांसफॉर्मरों को शीघ्र बदलवाने सहित बिजली बोर्ड की मनमानी के खिलाफ बिहार बंद का आहवान किया गया था. पार्टी कार्यकर्ताओं ने भोगेंद्र झा चौक के निकट बांस-बल्ला लगाकर यातायात बाधित करने की कोशिश की. जिला सचिव राम कुमार झा, महासचिव नारायण जी झा, सुधीर कुमार, राजीव कुमार चौधरी, शत्रुघ्न झा, विश्वनाथ मिश्र, सुधाकर सिंह, उदय कुमार, रोशन कुमार के नेतृत्व में बिजली बोर्ड के दफ्तर पर नारेबाजी की और धरना पर बैठ गये.

उसके पाश्चात बंद समर्थकों का जत्था दरभंगा टावर, मिर्जापुर, लालबाग होते हुए शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरा. इधर जाले बाजार व प्रखंड कार्यालय, भरवाड़ा बाजार, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौराम, बंगरहट्टा आदि जगहों पर भी सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें