17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोड़ी जा रहीं सड़कें

दरभंगा : शहरी जलापूर्ति योजना के तहत भूमिगत पाइप बिछाने के लिए मुख्य सड़कों के पीसीसी को जेसीबी से तोड़े जा रहे हैं. कार्य एजेंसी पीएचइडी एवं अभिकर्त्ता मेसर्स किर्लोस्कर एंड बदर्स को निविदा शर्त्तों मेें रोड कटिंग के बाद उसे पूर्ववत स्थिति में मरम्मत करने का निर्देश है. लेकिन रोड कटिंग के बाद कार्य […]

दरभंगा : शहरी जलापूर्ति योजना के तहत भूमिगत पाइप बिछाने के लिए मुख्य सड़कों के पीसीसी को जेसीबी से तोड़े जा रहे हैं. कार्य एजेंसी पीएचइडी एवं अभिकर्त्ता मेसर्स किर्लोस्कर एंड बदर्स को निविदा शर्त्तों मेें रोड कटिंग के बाद उसे पूर्ववत स्थिति में मरम्मत करने का निर्देश है. लेकिन रोड कटिंग के बाद कार्य एजेंसी गड्ढों को भरकर ही अपने कर्त्तव्य की इतिश्री मान रहे हैं.
सौ वर्गफीट पीसीसी निर्माण पर 1.30 लाख खर्च : सीमेंट कंक्रीट एवं बालू की कीमत में बेतहाशा वृद्धि के बाद 10 फीट लंबा एवं 10 फीट चौड़ाई में छह इंच ढलाइ करने पर लगभग 1.30 लाख रुपये खर्च होता है. ऐसी स्थिति में करोड़ों की लागत से बनी पीसीसी को बेतरतीब तरीके से तोड़ गड्ढों को ही भर दिया जाता है. भगत सिंह चौक से बसेरा गली होते हुए हसनचक के पीसीसी को बीच से तोड़कर पाइप बिछाये गये हैं. मरम्मत के नाम पर गड्ढों को भर दिया गया. विगत दो दिनों से दरभंगा टावरके डीसी लाल मोड़ से गणेश मंदिर, गणेश मंदिर चौक से हजारीनाथ रोड में पीसीसी को तोड़ा जा रहा है
.
मरम्मत सही नहीं होने पर रोका गया था काम
गत वर्ष योजना के अभिकर्त्ता किर्लोस्कर एंड ब्रदर्स ने करीब एक दर्जन वार्डों मेंपीसीसी को तोड़कर पाइप बिछाया था, लेकिन उसकी मरम्मत निविदा शर्त्त के अनुरुप नहीं करने पर निगम बोर्ड ने कार्य एजेंसी एवं अभिकर्त्ता के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया था. निगम बोर्ड के निर्णय से क्षुब्ध अभिकर्त्ता ने पाइप गाड़ने का काम भी बंद कर दिया था. बाद में तत्कालीन डीएम की पहल पर इसका निदान निकाला गय. डीएम ने उसे पूर्ववत स्थिति में कटिंग मरम्मत का निर्देश दिया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें