बहादुरपुर : पंडासराय स्थित पचगछिया गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 191 पर मंगलवार को मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया. डीएम श्री सिंह ने नवजात बच्चे को जानलेवा बीमारी से बचाव के टीके की खुराक पिलाकर अभियान को प्रारंभ किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस टीकाकरण से वंचित क्षेत्र में विशेषकर अभियान चलाकर गर्भवती महिला व नवजात शिशु को टीका लगाया जायेगा.
यह अभियान सात से 14 जून तक चिह्नित केंद्रों पर चलाया जा रहा है. पूरे जिले में 384 केंद्र बनाकर इस अभियान के तहत चलाया जा रहा है. पीएचसी प्रभारी डॉ मिथलेश झा ने बताया कि 0 से दो वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा. यूनिसेफ के चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि पूरे जिले में 6000 बच्चे एवं गर्भवती महिला को टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मौके पर सिविल सर्जन डॉ श्री राम सिंह, डीआइओ डॉ महादेव चौधरी, सीडीपीओ मंजू, पीएचसी प्रभारी डॉ मिथिलेश झा, स्वास्थ्य प्रबंधक रितू राज गुप्ता मौजूद थे.