पहल : पहले फेज में सीएम के सात िनश्चयों में तीन पर होगा कामसीएम नीतीश कुमार के सात में से तीन निश्चयों को साकार करने की दिशा में नगर निगम ने कदम बढ़ा दिये हैं. पहले फेज में नगर क्षेत्र के प्रत्येक होल्डिंग का सर्वे कार्य कराया जा रहा है. यह सर्वे 15 से 21 जून तक कराया जायेगा. रिपोर्ट के आधार पर कार्ययोजना तैयार कर सरकार को भेजी जायेगी. स्वीकृति मिलते ही उसपर काम शुरू हो जायेगा.
Advertisement
सात निश्चय पर काम शुरू
पहल : पहले फेज में सीएम के सात िनश्चयों में तीन पर होगा कामसीएम नीतीश कुमार के सात में से तीन निश्चयों को साकार करने की दिशा में नगर निगम ने कदम बढ़ा दिये हैं. पहले फेज में नगर क्षेत्र के प्रत्येक होल्डिंग का सर्वे कार्य कराया जा रहा है. यह सर्वे 15 से 21 […]
15 से 21 जून तक नगर निगम करेगा हर घर का सर्वे
10 को दिया जायेगा प्रशिक्षण
शहर में सर्वे करने वाले कर्मियों एवं पर्यवेक्षकों को 10 जून को निगम कार्यालय में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसको लेकर निगम की ओर से तैयारी की जा रही है. सर्वे फॉर्म भी तैयार कर लिया है. इसमें बिंदुवार रिपोर्ट सर्वेयर को करनी है. इसके अलावा आधार कार्ड या फिर फोटो पहचान पत्र का नंबर भी हर घर कर लिया जायेगा. जिसे सर्व फॉर्म पर अंकित कर भेजना है.
शहर को 176 ब्लॉकों में बांटा गया
15 से 21 जून तक मुख्यमंत्री के सात निश्चय में तीन को अमली जामा पहनाने के लिए नगर निगम क्षेत्र में सर्वे का कार्य शुरू होगा. इस सर्वे के लिये नगर निगम क्षेत्र के 48 वार्डो को 176 ब्लॉकों में डिवीजन किया गया है. एक वार्ड को तीन से पांच ब्लॉकों में बांटा गया है. हर ब्लॉक में जाकर कर्मी सर्वे करेंगे. सर्वे के दौरान किसी घर में नल का पानी पहुंच रहा है कि नहीं, हर घर में शौचालय है या नहीं तथा हर घर तक पहुंचने के लिये पहुंच पथ व नाली की व्यवस्था है या नहीं इसका जायजा लेंगे. एक सप्ताह में यह सर्वे कार्य पूरा कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement