22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोट गिराया, अब चले रोजी-रोटी की तलाश में

पंचायत चुनाव समाप्त होने के साथ मजदूरों का पलायन शुरू दरभंगा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समाप्त हो गया है. सभी दस चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. इसके साथ ही मजदूरों का पलायन एक बार फिर आरंभ हो गया है. हरियाणा-पंजाब की ओर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस में इसको लेकर भीड़ बढ़ गयी है. […]

पंचायत चुनाव समाप्त होने के साथ मजदूरों का पलायन शुरू

दरभंगा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समाप्त हो गया है. सभी दस चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. इसके साथ ही मजदूरों का पलायन एक बार फिर आरंभ हो गया है. हरियाणा-पंजाब की ओर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस में इसको लेकर भीड़ बढ़ गयी है. पिछले दो दिनों से लगातार भीड़ में वृद्धि हो रही है. दो दिन पहले तक लगभग खाली चल रही इस ट्रेन में यात्रियों को बैठने के लिए जगह नहीं मिल रही. हालांकि अभी टिकट रिफंड आरंभ नहीं हुआ है. भीड़ में जिस तरह इजाफा हो रहा है, आनेवाले एकझ्रदो दिनों में समस्या बड़ी होने के आसार हैं. वैसे फिलहाल रेलवे की ओर से इन यात्रियों के लिए अभी तक विशेष ट्रेन दिये जाने की कोई सूचना नहीं है.
मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी कही जाने वाली प्रमंडलीय मुख्यालय दरभंगा में प्राय: प्रत्येक परिवार के सदस्य बाहर रहते हैं. कोई शिक्षा ग्रहण करने के लिए तो कोई रोजगार के लिए. इसमें रोजी-रोटी के लिए परदेस रहने वालों की संख्या अधिक है. अधिकांश मजदूर तबके के लोग हरियाणा-पंजाब में रोजी-रोटी कमाते हैं. पंचायत चुनाव में मतदान के बाद फिर से अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए ये मजदूर परदेस की ओर कूच करने लगे हैं.
पंचायत चुनाव में इस बार वोटरों की संख्या गांवों में अधिक नजर आयी. इसकी मूल वजह प्रत्याशियों द्वारा उन्हें अनुरोध कर गांव बुलाया जाना रहा. पंचायत चुनाव की अवधि में करीब एक माह तक जननायक एक्सप्रेस खाली नजर आयी. चुनाव संपन्न होने के साथ ही फिर से इनका पलायन आरंभ हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें