23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांस्टेबल के खाते पर गयी राशि पीड़ित ने डीएसपी से लगायी गुहार

सदर : एटीएम फ्रॉड मामले के पीड़ित रामसुफल यादव ने बुधवार को डीएसपी से गुहार लगायी है. इस मामले में एटीएम से 74,000 रुपये की धोखाधड़ी कर ली गयी थी. इसको लेकर गत 15 मई को विवि थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. सदर थाना के मोसिमपुर निवासी सत्यनारायण यादव के पुत्र रामसुफल […]

सदर : एटीएम फ्रॉड मामले के पीड़ित रामसुफल यादव ने बुधवार को डीएसपी से गुहार लगायी है. इस मामले में एटीएम से 74,000 रुपये की धोखाधड़ी कर ली गयी थी. इसको लेकर गत 15 मई को विवि थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. सदर थाना के मोसिमपुर निवासी सत्यनारायण यादव के पुत्र रामसुफल यादव ने डीएसपी के यहां आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि गत 12 मई को एसबीआइ के एटीएम कार्ड से रानीपुर के बेलादुल्ला स्थित केनरा बैंक

एटीएम से पैसा निकालने गया था. परेशानी के चलते एक व्यक्ति ने मदद करने के लिये मेरे हाथ से एटीएम लेकर 300 रुपये निकाल दिया. इसी क्रम में उसने कार्ड बदल लिया. 13 मई को जब मोबाइल (9570361191) पर मैसेज आया कि मेरे खाता सं. 345409921230 से 12 मई को ही खाता संख्या- 622018000370023, 229500000 30508729137 पर 20000, 19000, 15000 एवं 5022 रु पये ट्रांसफर कर दिया गया है. बैंक डिटेल निकालने पर जानकारी मिली कि खाताधारी पांडव कुमार कांस्टेबल नं. 1127 पुलिस लाइन भागलपुर का है, जिसका पैन नं. बीइडब्ल्यू पीके 6395 डी एवं मोबाइल नं. 8051976629 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें