दरभंगा : लहेरियासराय थाने की पुलिस ने सोमवार को चेकिंग अभियान चलाया. इसमें दर्जनों बाइक सवार यातायात नियम को धत्ता बताते हुए वाहन चलाते पकड़े गये. सभी को चालान कर जुर्माने की वसूली की गयी. रकम वसूली के पश्चात शाम में सभी गाड़ी मालिकों को छोड़ दिया गया. कोई बिना कागजात गाड़ी लिये सड़क पर पकड़ा गया तो कोई बिना हेलमेट के. सभी को विभागीय निर्धारित मानक के अनुरूप फाइन किया गया.
जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर थाने के समीप लोहिया चौक पर थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में धड़-पकड़ अभियान शुरू किया गया. एक-एक गाड़ी को रोककर उसकी जाचं की गयी. इसमें करीब पांच दर्जन मोटरसाइकिल जब्त किये गये. श्री सिंह ने बताया कि इस अभियान से 10 हजार 200 रुपये की वसूली हुई.