बेनीपुर : स्थानीय अयाची महिला महाविद्यालय की छात्रा रीमा कुमारी ने इंटर कला की परीक्षा में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वह राज्य स्तर पर नौवां स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ा दिया है. उसने जिला में अव्वल स्थान प्राप्त कर यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी भी मुसीबत को पार कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकती है. सुपौल जिला के मरौना गोठ निवासी रीमा कुमारी पिता स्व.पवन कुमार ने चार भाई बहन में सबसे बड़ी है.
बाल्यावस्था में ही सिर से पिता का साया उठ जाने के बाद मां सीता देवी को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. आइए की परीक्षा में 390 अंक प्राप्त कर जिला में प्रथम तो प्रदेश मे नौवां दर्जा प्राप्त किया. इनकी सफलता पर छलकते आंखों से विधवा मां सीता कहती है कि रीमा ने आज अपने दिवंगत पिता के सपनों को साकार कर दिया. वही रीमा ने इस सफता का श्रेय मायापुर मध्य विद्या लय के शिक्षक फूफा अरविंद कुमार एवं चाचा आनन्द कुमार को देते हुये कहा कि आगे की पढाई पूरी कर शिक्षक बन ग्रामीण क्षेत्र में महिला शिक्षा का अलख जगाउंगी. वहीं महा विधालय के प्रचार्य एस के वर्मा ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि यह महाविद्यालय के शिक्षकों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है.