कटिहार पैसेंजर की वारदात. मामले की छानबीन में जुटी जीआरपी
Advertisement
रेल यात्रियों की सुरक्षा की खुली पोल
कटिहार पैसेंजर की वारदात. मामले की छानबीन में जुटी जीआरपी दरभंगा : कटिहार जा रही सवारी गाड़ी में यात्रियों के साथ हुई छिनतई की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. स्कॉट पार्टी की मौजूदगी में बेखौफ अपराधियों ने न केवल यात्रियों के साथ छीन-झपट की, बल्कि चाकू गोदकर तीन यात्रियों को जख्मी […]
दरभंगा : कटिहार जा रही सवारी गाड़ी में यात्रियों के साथ हुई छिनतई की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. स्कॉट पार्टी की मौजूदगी में बेखौफ अपराधियों ने न केवल यात्रियों के साथ छीन-झपट की, बल्कि चाकू गोदकर तीन यात्रियों को जख्मी भी कर दिया. एक महिला यात्री ने अगर हिम्मत न दिखायी होती तो शायद और भी कई यात्री इन अपराधियों के शिकार हो जाते. सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह रहा कि इतनी बड़ी घटना हो चुकने के बावजूद ट्रेन में तैनात जीआरपी की स्कॉट पार्टी को कोई भनक तक नहीं लग सकी.
घटना दरभंगा जंकशन से चंद कदम आगे हुई. यात्री लहेरियासराय स्टेशन पर उतरे लेकिन स्कॉट पार्टी का बतौर पीड़ित कोई अता-पता नहीं था. मंगलवार की अहले सुबह चाकू की नोंक पर दो अपराधियों ने जहानाबाद से यहां परीक्षा देने आये अर्जुन चौधरी के पुत्र शत्रुघ्न कुमार चौधरी मधुबनी फुलपरास के सदावख्त मंसूरी के पुत्र परवेज आलम तथा सकतपुर दरभंगा के जीवछ ठाकुर के पुत्र संजीव कुमार ठाकुर को चाकू गोदकर जख्मी कर दिया. वहीं शत्रुघ्न व परवेज से नकदी व मोबाइल छीन लिये.
नकदी व मोबाइल को बनाया टारगेट : शत्रुघ्न ने बताया कि मोबाइल नहीं लेने की गुहार लगाते हुए जब उससे कहा कि मैं परीक्षा देने आया हूं, पैसे भी ले लिये, मोबाइल ले लोगे तो मैं कैसे लौट पाऊंगा. इसपर अपराधियों ने उसके पांव पर चाकू से वार कर दिया. इसके बाद उसने मोबाइल सौंप दी. परवेज ने बताया कि इन दोनों के बीच हो रही बातचीत इन्होंने सुन ली. जबतक अपराधी उनके कम्पार्टमेंंट में आये, जेब में रखे पांच हजार रुपये चुपके से बैग में उन्होंने सरका लिया. अपराधी ने उनसे भी नकदी की मांग की. उपर की जेब में रखे 950 रुपये उन्होंने भयवश दे दिये.
तीन मिनट के भीतर कर लिया हाथ साफ : पीड़ितों के मुताबिक अपराधी महज तीन मिनट में ही घटना को अंजाम दे गाड़ी से उतर गये. समस्तीपुर रेल मंडल सूत्र के अनुसार 3.18 बजे ट्रेन को वैक्यूम खोलकर रोका गया. 3.21 में गाड़ी दोनार गुमटी के सिगनल के समीप से रवाना हुई. लहेरियासराय स्टेशन पर सभी पीडि़त यात्री उतरे. वहां एएसएम व आरपीएफ की मदद से तीनों कर प्राथमिक उपचार किया. ऑटो से सभी को दरभंगा जंकशन लाया गया. यहां रेलवे के कम्पाउंडर कामेश्वर सिंह ने फिर से उपचार किया. इसके बाद जीआरपी थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने तीनाें को डीएमसीएच भेज दिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूछताछ की.
स्कॉट पार्टी की मौजूदगी में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
रुकी ट्रेन, चढ़े अपराधी
पीड़ितों के मुताबिक निर्धारित समय सुबह के 3.15 बजे कटिहार के लिए 55524 सवारी गाड़ी दरभंगा जंकशन से खुली. खुलने के तुरंत बाद ब्रेक की जांच करने के लिए गाड़ी एक पल के लिए रूकी. इसी बीच इंजन से चौथे नंबर की बोगी में दो अपराधी घुस आये. इन दोनों की उम्र 20 से 22 के बीच की थी. शत्रुघ्न के मुताबिक ट्रेन में चढ़ने के तुरंत बाद इन दोनों ने गेट बंद कर दिया. इसपर उसने आवाज लगाकर रोकने की कोशिश की.
महिला यात्री की हिम्मत से पस्त हुए अपराधी
इन दोनों से छिनतई के बाद अपराधी बगल के कम्पार्टमेंट में सो रहे संजीव के पास पहुंच गये. संजीव अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सो रहा था. दोनों में बकझक शुरू हो गयी. इसपर संजीव की पत्नी की नींद खुल गयी. उसने एक अपराधी को पकड़ लिया. यह देख दोनों अपराधियों की हिम्मत पस्त हो गयी. एक ने ट्रेन को वैक्यूम खोल रोक दिया. दूसरे साथी को छुड़ा कर दोनार रेल गुमटी के समीप उतर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement