23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवार से दबकर बच्ची की मौत

हादसा . केवटी थाना क्षेत्र के छतवन गांव की घटना, दो बच्चियां जख्मी गुरुवार की रात की घटना केवटी : थाना क्षेत्र के छतवन गांव में गुरुवार की देर रात मिट्टी का दीवार गिरने से उसमें दब कर सत्यनारायण महतो की छह वर्षीया पुत्री छोटी कुमारी की मौत हो गयी. वहीं चौदह वर्षीया रागिनी कुमारी […]

हादसा . केवटी थाना क्षेत्र के छतवन गांव की घटना, दो बच्चियां जख्मी

गुरुवार की रात की घटना
केवटी : थाना क्षेत्र के छतवन गांव में गुरुवार की देर रात मिट्टी का दीवार गिरने से उसमें दब कर सत्यनारायण महतो की छह वर्षीया पुत्री छोटी कुमारी की मौत हो गयी. वहीं चौदह वर्षीया रागिनी कुमारी एवं आठ वर्षीया रजनी कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गयी. दोनों को अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही केवटी थानाध्यक्ष एवं सीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. साथ ही मृतका के पिता को कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत पंद्रह सौ रुपये की राशि दाह संस्कार के लिए दिये. बच्ची का पोस्टमार्टम कराने के लिए डीएमसीएच भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार छतवन गांव के सत्यनारायण महतो को नौ संतान है. इसमें पांच लड़का एवं चार लड़की है. पड़ोसी राम नारायण महतो के यहां शादी समारोह था. इसमें भाग लेने के लिए अन्य बच्चे गये हुए थे जबकि तीन बच्चियां घर में ही सोयी हुई थी. अचानक मिट्टी का दीवार सोए हुए बच्चों पर गिर गया. दीवार गिरने की सूचना पर पहुंचे लोगों ने तीनों को बाहर निकाला. इसमें छह वर्षीया छोटी कुमारी दम तोड़ चुकी थी जबकि अन्य की हालत गंभीर थी. दोनों को एपीएचसी में भर्ती कराया गया. फिलहाल डीएमसीएच में दोनों का इलाज चज रहा है.
तीनों बच्चियां एक ही परिवार की, जख्मी बच्चियों की हालत नाजुक
माता-िपता का रो-रो कर था बुरा हाल
दीवार में एक बच्ची की मौत होने एवं दो की हालत नाजूक होने की घटना से मां सावित्री देवी का रो रोकर बुरा हाल था. बच्ची की मौत से वह सुधबुध खो बैठी थी. इधर, सत्यनारायण महतो भी अपनी लाडली बेटी की मौत पर गमशुदा थे. गांव के लोग उन्हेें सांत्वना दे रहे थे. बता दें कि इस गांव में दर्जन मकान मिट्टी के हैं. इंदिरा आवास का लाभ इन गरीब परिवार को आज तक नहीं मिला है. गांव के कई लोगों का बताना है कि इंदिरा आवास की सूची में उनलोगों का नाम तक नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें