कवायद. जलसंकट दूर करने को लेकर नगर निगम गंभीर
Advertisement
शहर में 43 जगह लगेंगे स्टैंड पोस्ट
कवायद. जलसंकट दूर करने को लेकर नगर निगम गंभीर सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय हरेक वार्ड में गाड़े जायेंगे दो-दो समरसेबुल दरभंगा : शहर में बढ़ते जलसंकट को देखते हुए नगर निगम की सशस्त स्थायी समिति ने शहर के 43 सार्वजनिक स्थानों पर पुरानी जलापूर्ति व्यवस्था से स्टैंड पोस्ट लगाने का […]
सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
हरेक वार्ड में गाड़े जायेंगे दो-दो समरसेबुल
दरभंगा : शहर में बढ़ते जलसंकट को देखते हुए नगर निगम की सशस्त स्थायी समिति ने शहर के 43 सार्वजनिक स्थानों पर पुरानी जलापूर्ति व्यवस्था से स्टैंड पोस्ट लगाने का निर्णय लिया है. इसमें एक स्टैंड पोस्ट के लगाने पर करीब सात हजार रुपये खर्च होंगे. इसकेे अलावा पार्षदों की अनुशंसा पर भी पुरानी पाइप से सार्वजनिक स्थानों पर कनेक्शन दिये जायेंगे. जलसंकट पर हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय गुरुवार को लिया गया.
मेयर गौड़ी पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्थायी समिति के सदस्य रीता सिंह ने कहा कि पूर्व की बैठक में प्रत्येक वार्ड में दो-दो समरसेबुल पम्प गाड़ने का निर्णय हुआ था, उसकी प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर शुरू की जाय. उन्होंने कहा कि अगले माह से मानसून शुरू होने के बाद शहरवासियों को जलसंकट से निजात मिल जायेगी. ऐसी स्थिति में पूर्व के जो निर्णय लिये गये हैं, उसका शीघ्र ही अनुपालन शुरू हो.
बैठक में सदस्य किशोर कुमार प्रजापति ने होर्डिंग एवं ट्रेड लाइसेंस की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए उसमें पारदर्शिता का सुझाव दिया. महापौर एवं नगर आयुक्त की पहल पर यह निर्णय हुआ कि इसकी मॉनीटरिंग के लिए किशोर कुमार प्रजापति को अधिकृत किया जाय. राजीव आवास योजना के संबंध में मेयर ने जब प्रगति की चर्चा की तो नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व से प्राप्त सूची की जांच चल रही है. जांच अधिकारी द्वारा प्राप्त रिपोर्ट सकारात्मक होने पर करीब 175 लोगों को राशि आवंटित की गयी है. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे वार्ड हैं,
जहां स्लम का निर्णय सरकारी स्तर पर अभी नहीं हुआ है. वहां का सर्वे कराकर शीघ्र ही रिपोर्ट सरकार को भेजी जायेगी. बैठक में डिप्टी मेयर बदरूज्जमा खां बॉबी, रीता सिंह, सुचित्रा रानी, सुनीता देवी, किशोर कुमार प्रजापति, नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह, नगर अभियंता रतन किशोर, सहायक नगर अभियंता सउद आलम, राजस्व पदाधिकारी प्रजापति मिश्र, सिटी मैनेजर नरोत्तम साम्राज्य सहित निगम के कई प्रशाखा अधिकारी भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement