लहेरियासराय के लोहिया चौक पर की छिनतई
Advertisement
दिनदहाड़े अपराधियों ने उड़ाये दो लाख
लहेरियासराय के लोहिया चौक पर की छिनतई कोढ़ा गिरोह के हाथ होने की संभावना छानबीन में जुटी पुलिस दरभंगा : बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रहे एक व्यक्ति से अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लाख रुपये छीन लिये. गुरुवार को यह सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया. घटना लहेरियासराय थाना क्षेत्र […]
कोढ़ा गिरोह के हाथ होने की संभावना
छानबीन में जुटी पुलिस
दरभंगा : बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रहे एक व्यक्ति से अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े दो लाख रुपये छीन लिये. गुरुवार को यह सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया. घटना लहेरियासराय थाना क्षेत्र के लोहिया चौके के निकट की है. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ था कि थाना से चंद कदम की दूरी पर ही उनलोगों ने इस घटना को अंजाम दे दिया. मामले को लेकर थाना में दिया गया है.
बिरौल थाना क्षेत्र के मोखाड़ा निवासी स्व. वसी अहमद खान के पुत्र नसीम अहमद ने थाने में दिये आवेदन में कहा है कि गुरुवार को अपराह्न करीब 3.30 बजे वह लहेरियासराय स्थित स्टेट बैंक की शाखा से दो लाख रुपये चेक के माध्यम से निकाला. इसके बाद घर जाने के लिये लोहिया चौक तक रिक्शा से गये. वहां रिक्शा से उतर कर बस पकड़ने के लिये स्टैंड की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में काले रंग की अपाची बाइक पर सवार दो लोग आये और उनका बैग छीन लिया. बाइक पर पीछे सवार व्यक्ति ने उजली कमीज व काला पैंट पहन रखा था.
पीडि़त का कहना है कि शोर मचाने पर बाइक सवार पंडासराय की ओर भाग निकला. इधर, थानाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह की मानें तो कोढ़ा गिरोह के सदस्यों ने इस घटना को अंजाम दिया है. हलांकि वे बताते हैं कि कई बार पूर्व में भी लोगों को इस संबंध में जागरूक किया गया है कि पैसा निकालकर सीधे अपने घर की ओर जायें. वहीं किसी तरह की शंका होने पर तत्काल इसकी सूचना निकट के थाने को दें. पुलिसिया सुरक्षा मुहैया करा दी जायेगी.
पुलिस सूत्रों की मानें तो जिले में एक बार फिर कोढ़ा गिरोह सक्रिय हो गया है. करीब तीन-चार माह पूर्व भी इस गिरोह ने धराधर कई घटना को अंजाम दिया था. पुलिसिया दबिश बढ़ने के बाद महीनों तक गिरोह के सदस्य शांत हो गये थे. पंचायत चुनाव में फोर्स के उलझे रहने के कारण गिरोह ने फिर से दस्तक दे दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है. एक व्यक्ति की स्थिति संदेहास्पद दिख रही है, लेकिन उसका चेहरा फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement