कमतौल : शादी के करीब 14 महीने बाद पति की अनुपस्थिति में पत्नी द्वारा घर में रखे करीब 25 हजार नकद और गहना-जेवर लेकर भाग जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में अहियारी गोट निवासी बलदेव झा के पुत्र मोहन झा द्वारा दिये गए आवेदन पर शादी की नीयत से किसी युवक द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पेशे से गाड़ी ड्राईवर मोहन ने आवेदन में बताया है कि
पिछले वर्ष मार्च महीने में कुशैल गांव के श्रीकांत चौधरी की 25 वर्षीय पुत्री नूतन कुमारी से शादी हुई थी. सबकुछ ठीक चल रहा था. बीते एक मई को गाड़ी का भाड़ा लेकर मंझौल गांव गया था. वापस आने पर पत्नी को घर पर नहीं पाया. खोजबीन की गयी, कुछ पता नहीं चल रहा. उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है. थानाध्यक्ष वरूण कुमार झा ने बताया कि अनुसन्धान का जिम्मा एएसआई दिनेश सिंह को सौंपा गया है.