अधिकारी कर रहे सभी वाउचर की जांच
Advertisement
पीएनबी की दरभंगा शाखा में गबन की जांच शुरू
अधिकारी कर रहे सभी वाउचर की जांच दरभंगा : पंजाब नेशनल बैंक की दरभंगा शाखा में कर्मी जितेंद्र मिश्र के द्वारा लाखों रुपये की हेराफेरी करने की जांच के लिए मुख्यालय से टीम पहुंची. जांच टीम दरभंगा शाखा में पिछले छह महीने में किये गये पेंशन व अन्य मद में भुगतान संबंधी एक-एक वाउचरों की […]
दरभंगा : पंजाब नेशनल बैंक की दरभंगा शाखा में कर्मी जितेंद्र मिश्र के द्वारा लाखों रुपये की हेराफेरी करने की जांच के लिए मुख्यालय से टीम पहुंची. जांच टीम दरभंगा शाखा में पिछले छह महीने में किये गये पेंशन व अन्य मद में भुगतान संबंधी एक-एक वाउचरों की जांच कर रही है.
शाखा प्रबंधक पीके झा सहित कुछ अन्य बैंक कर्मी जांच अधिकारी के मांग के अनुरूप कागजात उपस्थापित करने में लगे हैं. बैंक के सर्किल हेड एसके पाणिग्रही ने प्रथम दृष्टया बैंक कर्मी जितेंद्र मिश्रा को दोषी पाते हुए 16 मई को उन्हें निलंबित कर दिया था. जांच के क्रम में अभी बैंक के कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. जांच अधिकारी के आज पहुंचते ही दरभंगा शाखा सहित अन्य शाखाओं में दिनभर पीएनबी की ही चर्चा होती रही.
विभागीय सूत्रों के अनुसार जांच टीम अपनी पूरी रिपोर्ट सर्किल हेड के अलावा प्रधान कार्यालय एवं जीएम कार्यालय को सौंपेंगे. इसके बाद राशि वसूली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. निलंबित बैंक कर्मी को गबन की गयी राशि जमा करने को पत्र भेजा जायेगा. यदि जांच अधिकारी द्वारा चिह्नित की गयी राशि को निलंबित बैंक कर्मी जमा कर देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई(प्राथमिकी) दर्ज नहीं करा कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई
की जायेगी.
नियोजन सह मार्गदर्शन मेला 26 को : दरभंगा: जिला के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के तत्वावधान में आगामी 26 मई को नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन होगा. लहेरियासराय के रामनगर स्थित आइटीआइ कैंपस में पूर्वाहृन 10़ 30 बजे पूर्वाह्न से शाम चार बजे तक मेला आयोजित किया जा रहा है. इसमें निजी क्षेत्र के राज्य एवं अन्तराज्यीय नियोजकों द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों के आवेदनों का नौकरी के लिए चयन किया जायेगा. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि इस मेले में दर्जनभर नियोजकों के भाग लेने की संभावना है. ये नियोजक मैट्रिक एवं नन मैट्रिक आवेदकों का चयन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement