दरभंगा : मारपीट कर जख्मी किसान मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगुली गांव निवासी 25 वर्षीय मो एजाज की सोमवार को डीएमसीएच में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मामूली बात पर हुए विवाद में ग्रामीणों ने ही एजाज की जमकर पिटाई कर दी. मृतक की पत्नी रोशन खातून ने बेंता ओपी में अपना बयान दर्ज कराते हुए कहा कि 15 मई को उसके पति खेत में सब्जी तोड़ रहे थे. इसी दौरान मो अताकुर की भैंस ने खेत में लगी सब्जी को नष्ट कर दिया. इसपर एजाज ने भैंस को कब्जे में लेकर अपने दरवाजे पर बांध दिया.
इसके बाद अताकुर वहां पहुंचा. भैंस हर्जाना देने के बाद ही दिये जाने की बात कहने पर मो सद्दाम, आइसा खातुन, समशा खातुन, वकील रहमान, जतरा खातुन, रसिमा खातुन, सागीर, हुसनी खातुन, मजलूम रहमान आदि लाठी-डंडे के साथ घर पर पहुंचे और पिटाई शुरू कर दी. शोर होने पर गांव के लोग जुटे. इस बीच एजाज गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. बेनीपट्टी के सरकारी असपताल में उसे भरती कराया गया. वहां के चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए डीएमसीएच रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.