दरभंगा : हंसी के पटाखे से शुक्रवार की शाम रंगीन होगी. हिंदी मंच के स्थापित विख्यात कवियों की टोली लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में जुट रही है. तनाव भरे जीवन में मुस्कुराना भूल चुके लोगों के लिये प्रभात खबर इस साल भी हास्य कवि सम्मेलन की सौगात लेकर आया है. इस आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
शाम छह बजे से यह आयोजन आरंभ होगा. इसमें प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार पांडेय, लनामिवि कुलपति डाॅ साकेत कुशवाहा व कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ देवनारायण झा बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे. इस शाम को गुलजार करने के लिये देश के विभिन्न कोने से नामचीन कवि शिरकत करेंगे. इसमें दिनेश बावरा, शंकर कैमूरी, चंदन राय, दिलीप दूबे, सलीम शिवालवी, भगवान मकरंद व व्यंजना शुक्ल प्रमुख हैं. समाज की दशा पर व्यंग्य वाण चलाते रचनाओं से जहां वे व्यवस्था पर प्रहार करेंगे,
वहीं हास्य रचनाओं से ठहाकों को स्वर देंगे. प्रभात खबर ने इसमें पहुंचनेवाले लोगों के बैठने का प्रबंध कर रखा है. महिला श्रोताओं के लिये विशेष व्यवस्था की गयी है. लालबाग स्थित लाइब्रेरी परिसर में इसको लेकर मंच तैयार हो गया है. मैदान को व्यवस्थित कर लिया गया है. बस अब उस पल की प्रतीक्षा है
जब इस मंच से हंसी की रसधार प्रवाहित होगी. इस आयोजन में अल्लपट्टी स्थित वीएलसीसी, यूरो आर्थो रिसर्च सेंटर, होमियोपैथिक डाक्टर्रस एंड टीचर्स एसोसिएशन, नगर विधायक, आरके चौधरी, होटल जायका, कामेश्वर सिंह दरभंगा विवि, आइबी स्मृति आरोग्य सदन, पब्लिक स्कूल दरभंगा, दरभंगा सेंट्रल स्कूल, दरभंगा पब्लिक स्कूल, श्रीमान-श्रीमती रेडिमेड प्लाजा, महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान, मेट्रो टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर, होटल श्यामा रिजेंसी ने महत्वपूर्ण अवदान दिया है.