नौतन : बनहौरा से मडुआहां जाने वाली सड़क मरम्मती कार्य का निरीक्षण नौतन विधायक नारायण प्रसाद ने सोमवार को किया. निर्माण कार्य में अनियमितता को देख विधायक ने संवेदक को डाट फटकार लगाते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का हिदायत दिया.
विधायक ने इस बाबत कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर घटिया मरम्मती कार्य का शिकायत कर अच्छे कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि सड़क मरम्मती कार्य में अलकतरा का मात्रा कम है. मिट्टी व पुआल पर पतला अलकतरा गिरा कर काम पूरा किया जा रहा है. इससे सड़क कुछ ही दिनों में टूटने लगेगा. पूरे हुए सड़क मरम्मती कार्य को पुन: दुरूस्त करने का निर्देश दिया.