13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिसड्डी हुई जलापूिर्त योजना 40 चापाकल गाड़ने की पीएचइडी से अनुशंसा

दरभंगा : नगर भाजपा विधायक संजय सरावगी शहर में चरम पर पहुंचे पेय जलसंकट के प्रति गंभीर हैं. उन्होंने क्षेत्रवासियों की यह समस्या दूर करने के लिए पीएचइडी से चापाकल गाड़ने की अनुशंसा की है. सोमवार को पत्रांक 311 के माध्यम से श्री सरावगी ने शहरी विधानसभा क्षेत्र के 40 स्थानों पर चापाकल गाड़ने की […]

दरभंगा : नगर भाजपा विधायक संजय सरावगी शहर में चरम पर पहुंचे पेय जलसंकट के प्रति गंभीर हैं. उन्होंने क्षेत्रवासियों की यह समस्या दूर करने के लिए पीएचइडी से चापाकल गाड़ने की अनुशंसा की है. सोमवार को पत्रांक 311 के माध्यम से श्री सरावगी ने शहरी विधानसभा क्षेत्र के 40 स्थानों पर चापाकल गाड़ने की अनुशंसा की है. मुख्यमंत्री चापाकल योजना मद से अनुशंसा करते हुए श्री सरावगी ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के तहत जनहित में इसे आवश्यक बताया.

साथ ही खराब पड़े चापाकल का सर्वेक्षण कर उसे दुरूस्त करने का निर्देश भी लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया है. इसके तहत वार्ड संख्या 28 के मौलागंज में राजेश चौधरी के घर के निकट, भीगो चकरहमत में गणेशी राय, बेंता में अनिल राम, बेलवागंज में अशोक साह, न्यू बलभद्रपुर में आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, लहेरियासराय पेट्रौल पम्प, बलभद्रपुर में भैरव झा, वार्ड 44 में उषा झा,दोनार में संजीव साह, भीगो शेरमहम्मद में ब्रहृस्थान, साहसूपन में नोनिया टोली, दरभंगा गुटरी में श्याम बाबू, युसूफगंज में अन्नु मंडल, मदारपुर में सुरेश पंजियार, आजमनगर में अर्जुन दास, कादिराबाद में होमगार्ड कार्यालय, हॉस्पीटल रोड में राजकुमार सहनी, रहमगंज में राममोहन प्रसाद, लक्ष्मीपुर नयाटोला में सदानंद झा के घर के निकट सहित 40 स्थानों पर नया चापाकल लगाने की अनुशंसा की है.

नेत्रहीन व मूकबधिर विद्यालय में चापाकल लगाने की अनुशंसा
श्री सरावगी ने वार्ड संख्या 18 के मिर्जापुर स्थित नेत्रहीन तथा मूकबधिर विद्यालय के प्रांगण में भी एक-एक चापाकल लगाने की अनुशंसा की है. बताया कि पहले भी इन दोनों स्थानों पर चापाकल लगाने की अनुशंसा की गयी थी पर अभीतक यह धरातल पर नहीं उतर सका. इन दोनों विद्यालयों के बच्चे दिव्यांग हैं. उनकी समस्या को विभाग गंभीरता से ले. जल्द से जल्द इन जगहों पर चापाकल लगायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें