Advertisement
जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजा शहर
दरभंगा : शाम छह बजे से विभिन्न मोहल्लों की झांकी दरभंगा टावर पर पहुंचना शुरू हुआ. सबसे पहले नवचेतना समिति की झांकी पहुंची. इस झांकी में हाल में राज्य में लागू हुए पूर्ण शराब बंदी को दर्शाया गया था. झांकी में डीएमसीएच में बेड पर लेटे पियक्कड़ को चिकित्सक स्लाइन चढ़ा रहा है. नशेड़ी बार-बार […]
दरभंगा : शाम छह बजे से विभिन्न मोहल्लों की झांकी दरभंगा टावर पर पहुंचना शुरू हुआ. सबसे पहले नवचेतना समिति की झांकी पहुंची. इस झांकी में हाल में राज्य में लागू हुए पूर्ण शराब बंदी को दर्शाया गया था.
झांकी में डीएमसीएच में बेड पर लेटे पियक्कड़ को चिकित्सक स्लाइन चढ़ा रहा है. नशेड़ी बार-बार बेड से उठकर भागने का प्रयास करता है. चिकित्सक के साथ कंपाउंडर उसे जबरन पकड़कर पुन: बेड पर लिटाते हैं. नवचेतना समिति के सदस्यों ने भी काफी आकर्षक करतब करीब आधा घंटा तक दिखाया.
मशरफ बाजार की झांकी में शुंभ-निशुंभ का बध करते हुए तथा पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्ष बचाने संबंधी अपील को दर्शाया गया था.
यहां की टीम ने कई आकर्षक करतबों से उपस्थितजनों के जमकर तालियां एवं वाहवाही बटोरी. बाल समाज संकीर्तन मंडली कटहलबाड़ी की ओर से राम दरबार की झांकी बनाया गया था, जिसमें भक्तजन कीर्तन कर रहे थे. चंद्रशेखर आजाद संघ की ओर से शिव तांडव दिखाया गया था. शिव को शांत करने के लिए देवतागण स्तुति कर रहे हैं. स्वामी विवेकानंद नवयुवक संघ की ओर से समुद्र मंथन के बाद विष धारण करते हुए भोलेनाथ को दिखाया गया था. इस झांकी का प्रस्तुतिकरण बहुत ही सराहनीय था. लोग बार-बार समुद्र मंथन संबंधी इस झांकी को देखने के लिए आगे बढ़ रहे थे.
गुल्लोबाड़ा समिति की ओर से पालकी पर राम दरबार, शिवाजीनगर समिति की ओर से शिवाजी के साथ उनके अन्य सहयोगी, जेठियाही मुहल्ला से तंत्र साधना में जुटे लोग, आदर्श तरूण रत्नोपट्टी से सांई बाबा मंदिर में श्रद्धालुगण तथा महाकालेश्वर उज्जैन की झांकी दिखायी गयी थी.
रात 7.45 बजे तक करीब एक दर्जन झांकी ही दरभंगा टावर से गुजर सका था. हरेक झांकी के साथ उसके सदस्यगण अधिक से अधिक अवधि तक अपना करतब दिखाना चाहते थे. जिसके कारण पांच मिनट का निर्धारित समय का किसी भी रूप में पालन नहीं हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement