केवटी : थाना क्षेत्र के रनवे गांव में सोमवार की रात चोरों ने एक घर का दरवाजा तोड़ते हुए मौजूद एक सदस्य को बांधकर लगभग एक लाख के जेवरात की चोरी कर ली. मंगलवार की सुबह चोरों के द्वारा बांधे गये घर के सदस्य के हल्ला करने पर अगल-बगल के लोगों ने उसे बाहर निकाला.
गृहस्वामी गोपाल मिश्र के पहुंचने के बाद थाना को इसकी जानकारी दी गयी. उनके आवेदन पर कांड संख्या 40/16 दर्ज करते हुए एसएचओ हरेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया. श्री मिश्र ने बताया कि घर के लगभग सदस्य बाहर गये थे सिर्फ एक सदस्य मौजूद थे. दरवाजा तोड़ने के बाद चोरों ने उसे बांधकर आलमीरा से चांदी का दो किलो का हंसुली, एक जोड़ा सोने के कान का बाला सहित कई कीमती सामानों की चोरी कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.