27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड दिनभर अभ्यर्थियों की भीड़ से रहा गुलजार 428 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए किया नामांकन

दरभंगा : सदर प्रखंड में सोमवार को नामांकन करनेवाले अभ्यर्थियों की भीड़ से अफरातफरी की स्थिति दिनभर बनी रही. मुहुर्त्त अच्छा होने के कारण अधिकांश प्रत्याशी आज ही नामांकन करने को आतुर दिखे. इसके कारण विभिन्न काउंटरों पर लोगों की अपेक्षा से अधिक भीड़ दिनभर दिखी. जानकारी के अनुसार मुखिया पद के 44, पंचायत समिति […]

दरभंगा : सदर प्रखंड में सोमवार को नामांकन करनेवाले अभ्यर्थियों की भीड़ से अफरातफरी की स्थिति दिनभर बनी रही. मुहुर्त्त अच्छा होने के कारण अधिकांश प्रत्याशी आज ही नामांकन करने को आतुर दिखे.

इसके कारण विभिन्न काउंटरों पर लोगों की अपेक्षा से अधिक भीड़ दिनभर दिखी. जानकारी के अनुसार मुखिया पद के 44, पंचायत समिति पद के लिए 43, सरपंच पद के 25, वार्ड सदस्य पद के 165 तथा पंच पद के 151 यानी कुल 428 प्रत्याशियों ने आज नामांकन किया.
नामांकन करने वालों के साथ उनके समर्थकों की भीड़ भी सड़क से लेकर विभिन्न दुकानों में दिनभर इंतजार करते रहे. गंगवारा की शिवकला देवी, रानीपुर के जीवत राम, शीशो पश्चिमी के नेहाल अहमद खान, छोटाईपट्टी के अमरजीत कुमार सिंह, इसरत जहां सहित दर्जनों लोग दिनभर कतार में खड़े होकर नामांकन किया.
अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे.प्रखंड परिसर के प्रवेश द्वार पर ही बैरियर लगाकर जवानों को लगाया गया था. शाम पांच बजे तक प्रखंड कार्यालय में प्रत्याशियों के अलावा समर्थकों की भीड़ लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें