बेनीपुर : नगर परिषद क्षेत्र के पौड़ी के अग्नि पीड़ित चार दर्जन से अधिक परिवार खुले आसमान के नीचे धूल-धूप की दोहरी मार झेलने को विवश है. प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया राहत उंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है. ज्ञातव्य हो कि शुक्रवार को इस गांव में लगी भीषण आग ने 70 से अधिक परिवारों को घर से बेघर करके रख दिया था. वे लोग आज छांव की तलाश में गांव के विभिन्न बाग-बगीचों में शरण लिये हुए हैं.
जहां उन्हें दिनभर धूल-धूप एवं तेज पछिया हवा के झोंकों की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. घर की आग तो बुझ गयी लेकिन पेट की आग बुझाने के लिए वे लोग दाने-दोने को मोहताज है. प्रशासन की ओर से एक दाना भी अनाज नहीं उलपब्ध कराया गया है. अग्नि पीडि़त बैद्यनाथ साहू, मोजीबुल अंसारी, दरबारी साहु, रंजीत साहु आदि ने बताया कि शनिवार को प्रशासन द्वारा एक पॉलीथिन एवं 6000 रुपये नकद दिया गया है.
जिससे सर छिपाने के लिए आशियाना बनाउं या बच्चों के पेट का आग बुझाउं. धन्यवाद देते है गांव एवं पड़ोसी लोगों को जो अपने घर से कुछ न कुछ पका-पकाया खाना एवं न ढ़ंकने के लिए कुछ कपड़े आदि से मदद किये हैं. उपर वाला उन्हें भला करें. दूसरी ओर पूछने पर सी़ ओ़ अल्पना कुमारी ने बताया कि शनिवार को 44 परिवारों को एक-एक पॉलीथिनसीट एवं 6000 रुपये नकद दिया गया है और आरटीजीएस के माध्यम से बर्तन एवं कपड़ा के लिए 3800 रुपये जल्द ही भुुगतान किया जायेगा. पॉलीथिन