नशामुक्ति केंद्र वार्ड हुआ हाउसफूल वार्ड में नशेड़ियों का आतंक फोटो : 25परिचय : नशामुक्ति केंद्र हुआ हाउसफूलदरभंगा : सूबे में शराब पर पाबंदी लगी, उधर डीएमसीएच का नशामुक्ति केंद्र वार्ड हाउसफूल हो गया. डीएमसीएच के इस वार्ड में मरीजों में आने का तांता जारी है. यह वार्ड अभीतक मानक पर खड़ा नहीं उतरा है. साथ ही नशेड़ियों के हुड़दंग से डाक्टर और कर्मी सकते में हैं. मरीजोंं की बढ़ी संख्या मेडिसीन वार्ड में स्थित नशामुक्ति केंद्र वार्ड में गुुरुवार तक काउंसिलिंग के लिए कुल 31 मरीज आये. इसमें से गंभीर 8 मरीजों को इस वार्ड में भर्ती कराया गया है. शेष मरीजों को काउंसिलिंग के बाद डीएमसीएच से छुट्टी दे दी गयी है. बाद में भर्ती होने वालों में सुपौल के त्रिवेणीगंज निवासी रंजीत महतो (30), बहादुरपुर प्रखंड के अबदुल्लाहपुर निवासी विजय कुमार (32), कबीर चक निवासी रामधनी यादव (40), लक्ष्मीसागर निवासी मो. अजमत करीम (35), जाले निवासी मो. सलाम (35), बालूघाट निवासी शत्रुघ्न महतो (65), समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय निवासी अशोक राउत (45) और सारामोहनपुर निवासी रंजीत साह (45) शामिल हैं. वार्ड में नशेड़ियों का हुड़दंगनशामुक्ति केंद्र वार्ड खुले एक सप्ताह बीत गये हैं, लेकिन ये वार्ड अभी भी मानक पर नही उतरा है. गार्ड के अभाव में नशेड़ी मरीजों का हुड़दंग शुरू हो गया है. सबसे अधिक हो हल्ला करनेवालों में जाले निवासी मो. सलाम हैं. उसे 4 अप्रैल को यहां भर्ती कराया गया था. डाॅक्टरों ने बताया कि मो. सलाम को एक अप्रैल से शराब नहीं मिल रहा है. इसके कारण वह गांव एवं घर में आतंक मचाये हुआ था. इसे परिजनों ने डीएमसीएच में भर्ती कराया. लेकिन यहां भी हुड़दंग मचाने से बाज नहीं आया. वह रात हो या दिन कई मरीजों के बेड पर जाकर शराब-शराब चिल्लाता है. किसी का हाथ पकड़ता है तो किसी का बेड झकझोरता है. इतना से भी मन नहीं भरता तो शीशेनुमा गेट को पीटता है और गेट खोलकर बाहर भाग जाता है. फिर वह बाहर भी कई वार्डों में घुमते हुए दो घंटे बाद वापस नशामुक्ति केंद्र वार्ड में चला आता है. इसके अलावा वह पत्नी से कहता है कि पैसे लाओ दारु पियेंगे और नहीं देने पर पत्नी के साथ भला बुरा करता है. पुलिस ने खदेड़ा तो नशेड़ी खजूर के पेड़ पर चढ़ासदर थाना के पुलिस बल गुरुवार को गश्ती पर था. गश्ती करते हुए पुलिस सारामोहनपुर गांव पहुंचा. वहां एक नशेड़ी पीकर टुन था. पुलिस ने यह देख नशेड़ी को पकड़ने दौड़ा. इसी बीच नशेड़ी ने पुलिस को आते देख पास के एक खजूर के पेड़ पर चढ गया. अब पुलिस पेशोपेश में था. कुछ देरों तक नशेड़ी को नीचे उतरने के लिए पुचकारा, इससे भी वह नहीं उतरा तो पुलिस ने हड़काया, पुलिस के इस हरकत के बाद खजूर के पेड़ से कूद गया. पुलिस उसको हिरासत में ले डीएमसीएच के नशामुक्ति केंद्र वार्ड में भर्ती कराया. उसके साथ एक पुलिस भी तैनात कर दी गयी है. क्या कहते हैं नोडल ऑफिसरनोडल अधिकारी सह मनोचिकित्सा विभाग के अध्यक्ष डा. उपेंद्र पासवान नेबताया कि यह वार्ड अभी भी मानक के अनुरुप नहीं है. सबसे जरूरी है गार्ड की. सात दिन बीत गये, लेकिन एक भी गार्ड की प्रतिनियुक्ति नहीं हुई. उधर नशेडि़यों का हुड़दंग नित्य होता है. वे लोग इस हालात में यहां काम करने को मजबूर हैं.
नशामुक्ति केंद्र वार्ड हुआ हाउसफूल
नशामुक्ति केंद्र वार्ड हुआ हाउसफूल वार्ड में नशेड़ियों का आतंक फोटो : 25परिचय : नशामुक्ति केंद्र हुआ हाउसफूलदरभंगा : सूबे में शराब पर पाबंदी लगी, उधर डीएमसीएच का नशामुक्ति केंद्र वार्ड हाउसफूल हो गया. डीएमसीएच के इस वार्ड में मरीजों में आने का तांता जारी है. यह वार्ड अभीतक मानक पर खड़ा नहीं उतरा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement