अल्ट्रासाउंड क्लिीनिक की जांच करने पहुंची टीम टीम के पहुंचने से पहले ही बंद कर लिया क्लिीनिकबिरौल : सीएस द्वारा गठित जांच टीम ने गुरुवार को बिरौल में संचालित हो रहे अल्ट्रा साउंड क्लिीनिक की जांच की. जांच टीम के पहुंचते ही सुपौल बाजार के मिथिला अल्ट्रा साउंड बंद पाया गया. इस दौरान जांच टीम ने बिरौल सीएचसी के एंबुलेंस कर्मियों के वेतन भुगतान के मामले जो पूर्व से लंबित था उसकी जांच की. भुगतान पंजी का अवलोकन के दौरान एम्बुलेंस कर्मियों में प्रभाकर एवं विकास कुमार ने भुगतान के नाम पर स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा 35 हजार रुपये की अवैध उगाही की शिकायत जांच टीम से की. जांच पदाधिकारी डॉ ए एन झा ने बताया कि रोकड़ पंजी के अवलोकन से पता चला है कि आंवटन के अभाव में कर्मियों का भुगतान नहीं हो पाया है. स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा संचिका में अंकित नोट बुक में त्रुटि पाया गया है. इसमें सुधार करने का निर्देश स्वास्थ्य प्रबंधक को दिया गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में संचालित हो रहे अल्ट्रा साउंड के चिकित्सक एवं मशीन के रखरखाव एवं निबंधन से संबंधित कागजात की जांच करनी थी लेकिन सुपौल बाजार के संचालक अपना क्लिीनिक बंद लिया जससे जांच नहीं हो पायी है. जांच टीम में पदाधिकारी के अलावे सहायक अशोक कुमार,पंकज कुमार सिन्हा मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अल्ट्रासाउंड क्लिीनिक की जांच करने पहुंची टीम
अल्ट्रासाउंड क्लिीनिक की जांच करने पहुंची टीम टीम के पहुंचने से पहले ही बंद कर लिया क्लिीनिकबिरौल : सीएस द्वारा गठित जांच टीम ने गुरुवार को बिरौल में संचालित हो रहे अल्ट्रा साउंड क्लिीनिक की जांच की. जांच टीम के पहुंचते ही सुपौल बाजार के मिथिला अल्ट्रा साउंड बंद पाया गया. इस दौरान जांच टीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement