एक्सपर्ट कमिटी ने किया दो कॉलेजों का निरीक्षणदरभंगा : यूजीसी के निर्देश के आलोक में गठित एक्सपर्ट कमिटी ने बुधवार को दो कॉलेजों का निरीक्षण किया. इसकी जानकारी देते हुए टीम के नोडल अधिकारी सह विवि के सीसीडीसी डा. उपेंद्र कुमार ने कहा कि जेएन कॉलेज नेहरा एवं अयाची मिथिला महिला महाविद्यालय बहेड़ा का निरीक्षण टीम के सदस्यों ने किया. वहां पहुंचकर महिला छात्रावास निर्माण संंबंधी कागजातों एवं स्थलों का भौतिक सत्यापन किया. सीसीडीसी ने बताया कि जेएन कॉलेज नेहरा मेंे निर्माणाधीन महिला छात्रावास का काम केवल प्लींथ लेवल तक ही हो सका है. उसकी अगली किस्त निरीक्षण प्रतिवेदन के बाद विमुक्त होने की उम्मीद है. वहीं बहेड़ा कॉलेज में निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. डा. ताप्ति मुखर्जी की अध्यक्षता में गठित टीम में डीएसडब्लू डा. केपी सिंहा, विवि अभियंता सोहन चौधरी एवं पीडब्लूडी के भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शामिल थे. इधर 7 अप्रैल को गठित टीम जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज एवं मारवाड़ी कॉलेज का निरीक्षण करेगी.
एक्सपर्ट कमिटी ने किया दो कॉलेजों का निरीक्षण
एक्सपर्ट कमिटी ने किया दो कॉलेजों का निरीक्षणदरभंगा : यूजीसी के निर्देश के आलोक में गठित एक्सपर्ट कमिटी ने बुधवार को दो कॉलेजों का निरीक्षण किया. इसकी जानकारी देते हुए टीम के नोडल अधिकारी सह विवि के सीसीडीसी डा. उपेंद्र कुमार ने कहा कि जेएन कॉलेज नेहरा एवं अयाची मिथिला महिला महाविद्यालय बहेड़ा का निरीक्षण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement