दरभंगा : जिला परिषद सदस्य पद के नामांकन क्रम में मनीगाछी एवं तारडीह प्रख्ंाडों के पांच पद के लिए सोमवार को सात नामांकन पत्र दाखिल किया. सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह एडीएसओ बालमुकंुद शर्मा ने बताया कि तारडीह प्रखंड के दो जिप निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निक्षेसं 12/1 में सोमवार को कोई नामंाकन दाखिल नहीं किया गया,
जबकि निक्षेसं 12/2 से चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. वही ंमनीगाछी जिप निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11/1 में कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया, जबकि जिप निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11/2 से दो तथा जिप निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11/3 से मात्र एक प्रत्याशी ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है.