मुखिया पद के लिए कुल 130 लोगों ने किया है नामांकन
Advertisement
पकड़ी में सबसे अधिक 21 मुखिया प्रत्याशी
मुखिया पद के लिए कुल 130 लोगों ने किया है नामांकन आजमा रहे भाग्य अलीनगर : प्रखण्ड क्षेत्र के सभी 11 पंचायत क्षेत्रों में सातवें चरण के पंचायत चुनाव के लिये मुखिया पद के लिये कुल 130 लोगों ने अपना नामांकन किया है. जिनमें सबसे अधिक प्रत्याशी मोहिउद्दीनपुर पकड़ी पंचायत से है. इनकी कुल संख्या […]
आजमा रहे भाग्य
अलीनगर : प्रखण्ड क्षेत्र के सभी 11 पंचायत क्षेत्रों में सातवें चरण के पंचायत चुनाव के लिये मुखिया पद के लिये कुल 130 लोगों ने अपना नामांकन किया है. जिनमें सबसे अधिक प्रत्याशी मोहिउद्दीनपुर पकड़ी पंचायत से है.
इनकी कुल संख्या 21 है. सबसे कम प्रत्याशी गडौल पंचायत से हैं. इनकी संख्या 6 है. हनुमाननगर पंचायत से कुल 13 धमसाईन धमवारा पंचायत से 15 हरियठ पंचायत से 10 मोतीपुर पंचायत से 14 अधलोआम पंचायत से 8 लहठा तुमौल सुहत पंचायत से 12 नवानगर नरमा पंचायत से 7 हरिसंहपुर पंचायत से 12 एवं अलीनगर पंचायत से कुल 12 प्रत्याशी अंतिम दिन हुए नामांकन के अनुसार चुनाव मैदान में हैं. वैसे संविक्षा एवं नाम वापसी की तिथि अभी बाकी है. इसलिए अंतिम रूप से कुल कितने लोग चुनाव मैदान में रह जाते है यह कहना अभी भी बाकी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement