17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईश ईसा बन गया, मसीह आया

दरभंगाः क्रिसमस का त्योहार बुधवार को भी दरभंगा में धूमधाम के साथ मनाया गया. गिरजाघारों में क्रिसमस की विशेष प्रार्थना सभाएं हुई. लोगों ने कैंडल जलाकर प्रभु यीशु और माता मरियम की पूजा-अर्चना की. एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दी गईं. केक काटे गये. आपस में उपहार बांटे गये. बुधवार सुबह से ही दरभंगा में […]

दरभंगाः क्रिसमस का त्योहार बुधवार को भी दरभंगा में धूमधाम के साथ मनाया गया. गिरजाघारों में क्रिसमस की विशेष प्रार्थना सभाएं हुई. लोगों ने कैंडल जलाकर प्रभु यीशु और माता मरियम की पूजा-अर्चना की. एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दी गईं. केक काटे गये. आपस में उपहार बांटे गये. बुधवार सुबह से ही दरभंगा में क्रिसमस की जो चहल-पहल शुरू हुई वह देर रात तक जारी रहा.

चर्च में उमड़े श्रद्धालु.

दोनार स्थित कैथोलिक चर्च में बुधवार को भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही वहां लोग जुटने शुरू हो गये. फादर चाल्र्स ने प्रात:काल मीसा पूजा आदि संपन्न करायी. लोगों ने क्रिसमस के विशेष प्रेयर में हिस्सा लिया. मुख्य प्रार्थन हॉल के सामने बनी चरनी (गोशाला) के सामने व बगल में बन मां मरियम की प्रतिमा के सामने लोगों में मोमबत्ती जलाने की होड़ मची रही. दोपहर होते-होते तो मानों शहर की हर सड़क इस चर्च की ओर ही मुड़ चुकी थी.

प्रार्थना में मशगुल रहे लोग

चर्च परिसर में दिनभर प्रार्थनाओं का दौर जारी रहा. कहीं लोग ‘आया मसीह आया, जगत में आज आया. शांति हमारे लिये लाया, बचाने हमें आया’ गा रहे थे तो कभी ‘आया मसीह चली में तू, पापियों को बचाने को. लो इमान जो बेते पर, करेगा पार इस दुनिया को’ के स्वर हॉल में गूंज रहे थे. ईशा इसा बन गया, एक नया इतिहास बन गया. आज हुआ एक मिलन जग में नया, स्वर्ग से सारी दुनियां का’ गीत पंक्तियां भी बार-बार प्रार्थना कक्ष में गाये जा रहे थे.

मेले में खाये चाट-पकौड़े

इस अवसर पर चर्च के सामने मुख्य सड़क के दोनों ओर अस्थायी दुकानों के सज जाने से मेले का सा दृश्य बन गया था. चाट-पकौड़ी, चाउमीन, बर्गर, पिज्जा, छोलू भटूरे, गोलगप्पे, भेलपुरी, केक, पेस्ट्री, आइसक्रीम आदि खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ खिलौने, गुब्बारे आदि की भी दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी थी. युवाओं से लेकर बच्चों तक में इस मेले में स्वादिस्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने व खिलौने-गुब्बारे खरीदने का उत्साह दिख रहा था.

प्रशासन रहा चौकस

चर्च परिसर में उमड़ी भीड़ को लेकर स्टेशन दोनार रोउ सहित शहर के अधिकांश चौक चौराहों पर यातायात की व्यवस्था चुनौती बनी हुई थी. यातायात पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य बनाने में लगातार जुटी थी, लेकिन लोगों की भीड़ और वाहनों की अत्यधिक संख्या संभालने नहीं संभव पा रही थी. शाम होते-होते मिर्जापुर, नाका नं. 5, दोनार, बेंता आदि कई चौक चौराहों पर जाम का नजारा देखा गया. हालांकि किसी अप्रिय वारदात से निबटने के लिये पुलिस प्रशासन को चौकस देखा गया.

देर रात तक जारी रहा जश्न

क्रिसमस का जश्न देर रात तक जारी रहा. लोग सामूहिक स्थलों, होटलों, रेस्टाराओं में क्रिसमस का पर्व सेलिब्रेट करते दिखे. युवा बाइकरों की टोलियां देर शाम तक सड़कों पर फर्राटे भरते नजर आये. ठंड होने के बावजूद लोगों ने त्योहार का आनंद उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें