24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्सव. लकड़ियां जमा करने में जुटी टोली

होलिका दहन को ले लगा अगजा का ढेर दरभंगा : होली पर्व की तिथि जैसे-जैसे निकट आती जा रही है, इसका उत्साह चरम पर पहुंचता जा रहा है. होलिकादहन के लिए युवा तथा बच्चों की टोली उत्साह के संग अगजा जमा करने में जुटी है. सुबह से लेकर शाम तक इस काम में लगे रहते […]

होलिका दहन को ले लगा अगजा का ढेर

दरभंगा : होली पर्व की तिथि जैसे-जैसे निकट आती जा रही है, इसका उत्साह चरम पर पहुंचता जा रहा है. होलिकादहन के लिए युवा तथा बच्चों की टोली उत्साह के संग अगजा जमा करने में जुटी है. सुबह से लेकर शाम तक इस काम में लगे रहते हैं. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर अगजा के ढेर जमा हो गये हैं. हालांकि लापरवाही या अज्ञानता में इस टोली में हरे-भरे पेड़ की टहनियों को भी अपना शिकार बना लिया है. उल्लेखनीय है कि पंडित सभा में जुटे विभिन्न पंचांगों के संपादकों की उपस्थिति में हुए निर्णय के अनुसार इस वर्ष होलिकादहन के लिए शुभ मुहुर्त्त 23 मार्च को है. वहीं होली 24 मार्च को होगी.
मिथिला में उत्साह के संग होली मनायी जाती है. प्रतिकात्मक रूप में होलिकादहन किया जाता है. इसके लिए एक पखवाड़ा पहले से ही अगजा जमा करने का सिलसिला शुरू हो जाता है. इस वर्ष भी उत्साह के संग युवा तथा बच्चों की टोली लकड़ी जमा करने में लगी है. कटिली झाड़ी के साथ ही सूखी लकडि़यों को इधर-उधर से जमा कर अगजा के पास ला रहे हैं. इस क्रम में हरे-भरे पेड़ की टहनियों को भी काटकर डाला जा रहा है.
अगजा की ऊंचाई को लेकर एक-दूसरे मुहल्लों व गलियों के लोगों के बीच एक मौन प्रतिस्पर्धा रहती है. यही वजह है कि इस ढेर को सभी अधिकतम ऊंचाई देना चाहते हैं. लहेरियासराय टावर, सैदनगर, कर्पूरी चौक, नाका 6, सुभाष चौक, गणेश मंदिर चौक, लक्ष्मीसागर, कटहलबाड़ी सहित सैंकड़ों स्थल पर शहर में अगजा जमा हो चुका है. ज्ञातव्य हो कि होलिका की पूजा के बाद उसमें अग्निदान करने की परंपरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें