डीएम ने इंजीनियर को लगायी फटकार
Advertisement
डीएमसीएच. नवनिर्मित भवन में मिली गड़बड़ी
डीएम ने इंजीनियर को लगायी फटकार उत्तर बिहार के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान डीएमसीएच के जर्जर भवन की हालत देख डीएम चौंक पड़े. उन्होंने नवनिर्मित एसएनसीयू भवन के निर्माण को लेकर इंजीनियरों को फटकार लगायी, साथ ही नवनिर्मित भवन को मानक के अनुसार शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया. डीएम ने नशामुक्ति केंंद्र वार्ड व […]
उत्तर बिहार के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान डीएमसीएच के जर्जर भवन की हालत देख डीएम चौंक पड़े. उन्होंने नवनिर्मित एसएनसीयू भवन के निर्माण को लेकर इंजीनियरों को फटकार लगायी, साथ ही नवनिर्मित भवन को मानक के अनुसार शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया. डीएम ने नशामुक्ति केंंद्र वार्ड व मनोरोग वार्ड का जायजा लिया.
दरभंगा : डीएम बालामुुरुगन डी ने रविवार को डीएमसीएच का निरीक्षण किया. वे करीब 10.30 बजे शिशु रोग विभाग पहुंचे. उन्होंने यहां नवनिर्मित स्पेशनल न्यू बॉर्न केयर (एसएनसीयू) के नवनिर्मित भवन का जायजा लिया. जायजा लेने के दौरान भवन की स्थिति देख डीएम भौचक थे. इस पर भवन निर्माण के इंजीनियरों को फटकार लगायी. 40 लाख रुपये की लागत से बन रहे 20 बेड का यह भवन लगभग दो साल से बन रहा है. भवन का प्लास्टर का स्तर खराब पाया गया.
गंदगी देख वापस लौटे डीएम
डीएम ने इस वार्ड के मुख्य गेट पर पहुंच वहां फ्लोर पर लगे टाइल्स में गड़बड़ी देख इंजीनियर की ओर देखने लगे. वार्ड में डाक्टरों को साफ सुथरा रखने की हिदायत दी. डीएम मेडिसीन विभाग स्थित नशामुक्ति वार्ड का जायजा लेने गये. वहां वार्ड का पुनर्निमाण का जायजा लिया. यह वार्ड एक अप्रैल से चालू होना है. इसके बाद वे नवनिर्मित भवन मनोरोग वार्ड पहुंचे, लेकिन वहां फेके गंदगी को देख बैरंग लौट गये.
क्रैक भवन को देख भौंचक हुए डीएम
निजी नर्सिंग होम संचालक तलब
भवन में जल निकासी की व्यवस्था का कोई व्यवस्था नहीं थी. डीएम भवन के छत पर पहुंचे. जहां छत कई जगह क्रैक मिला. पानी का टैंक रखने की व्यवस्था नहीं थी. शौचालय का पानी कहां निकलेगा यह व्यवस्था भी नदारद थी. इस वार्ड के आसपास के नर्सिंग होम के फेंके गयी गंदगी का अंबार देख डीएम ने निजी नर्सिंग होम के संचालकों को तलब किया और ऐसा नहीं करने की हिदायत दी. इस परिसर में गंदगी के साथ जल निकासी का जरिया बन गया है.
प्राचार्य के साथ की समीक्षात्मक बैठक
डीएम ने डीएमसीएच प्रशासन के साथ प्राचार्य कार्यालय में समीक्षात्मक बैठक की. इसमें साफ-सफाई समेत कई अन्य पहलूओं पर विचार विमर्श हुआ. एसएनसीयू का नवनिर्मित भवन का उद्घाटन 16 मार्च को होना था, लेकिन इस भवन के कई कार्य पूरा नहीं होने के कारण तत्काल उद्घाटन टल गया है. मौके पर प्राचार्य डाॅ आरके सिंहा, अस्पताल अधीक्षक डाॅ एसके मिश्रा, डाॅ ओम प्रकाश उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement