पांच माह तक पुलिस को नहीं लगी भनक
हत्याकांड को अंजाम देने के लिए सीतामढ़ी के मानिक चौक से गया था हथियार
संतोष झा के शूटर मुकेश पाठक की पत्नी है पूजा
जेल में हुई थी गर्भवती, पुत्री को दिया जन्म
मुजफ्फरपुर : संतोष झा के शूटर मुकेश पाठक की पत्नी पूजा पाठक ने बुधवार को पुत्री को जन्म दिया. बच्ची का जन्म सीजेरियन से दोपहर 1.10 बजे हुआ. डॉक्टरों के अनुसार मां व बच्ची दोनों स्वस्थ हैं. पूजा पाठक के साथ उसकी मां को रहने की अनुमति दी गयी है. इधर, बच्ची होने के बाद वार्ड के अंदर पूजा पाठक की मां ने मिठाइयां बांटीं. हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मिठाई खाने से इनकार कर दिया. पूजा पाठक को एक मार्च की देर शाम सेंट्रल जेल से एसकेएमसीएच में भरती किया गया था. पूजा पाठक की डिलिवरी की तिथि डॉक्टरों ने 15 मार्च बतायी थी. लेकिन, दो मार्च को पेट में दर्द होने के बाद उसका अल्ट्रासाउंड कराया गया. इसमें पेट के अंदर बच्चे को उलटा बताया गया था.