दरभंगा : डीएमसीएच के स्टाफ नर्स को परिजनोें और मरीजों के साथ मारपीट व अशोभनीय व्यवहार करना मंहगा पड़ा. इसको लेकर अस्पताल अधीक्षक डा. एसके मिश्रा ने 28 फरवरी को स्टाफ नर्स बेबी भारती से जाबव तलब करते हुए 27 फरवरी के एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया है. नर्स को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को भी कहा गया है,
लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी नर्स बेबी भारती ने स्पष्टीकरण का जबाव नहीं दिया है. 27 फरवरी की शाम डा. अवध कुमार की यूनिट में भर्ती सीमा देवी की पुत्री अनुराधा कुमारी स्टाफ नर्स के चैम्बर के पास पहुंची. मरीज को लगे इंट्राकैथ के सुई से खून का रिसाव हो रहा था,
इसकी शिकायत लेकर वे वहां पहुंची थी. इस बीच स्टाफ नर्स का चैम्बरअंदर से बंद पाया गया. परिजन के दरवाजा पर दस्तक देने साथ ही आवाज लगाने पर अंदर से दरवाजा खोल स्टाफ नर्स बेबी भारती ने परिजन पर बरस पड़ी. जबतक मरीज के परिजन कुछ कहती नर्स बेबी ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी. इससे आहत परिजन रोते विलखते इमरजेंसी वार्ड पहुंची.