भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरि सहनी : बजट में किसान, युवा एवं गरीबों का विशेष ख्याल रखा गया है. किसानों की सिंचाई के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के साथ-साथ किसानों व गांव की स्थिति में सुधार के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है. अब किसानों को खाद की सब्सिडी की राशि […]
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरि
सहनी : बजट में किसान, युवा एवं गरीबों का विशेष ख्याल रखा गया है. किसानों की सिंचाई के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के साथ-साथ किसानों व गांव की स्थिति में सुधार के लिए भी बजट में प्रावधान किया गया है. अब किसानों को खाद की सब्सिडी की राशि उनके खाते में ही जायेगा. स्वास्थ्य बीमा भी बजट का बहुत ही सराहनीय पक्ष है.
राजद के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव : बजट गरीब विरोधी है. सर्विस टैक्स में वृद्धि कर सरकार ने सबों को महंगाई में झांेक दिया है. उन्होंने कहा कि सर्विस टैक्स में वृद्धि से सभी चीजों की कीमत बढ़ेगी, जिससे गरीब से लेकर मध्य वर्ग भी सबसे अधिक प्रभावित होंगे. उन्होंने कहा कि इस बजट के बाद मोबाइल बिल, बीमा पॉलिसी भी महंगे हो जायेंगे.
जदयू के जिलाध्यक्ष सुनील भारती : बजट में एक वित्तीय वर्ष की नहीं, बल्कि पांच वर्षीय घोषणा की गयी है. आयकर में छूट की लोगों ने जो उम्मीद लगा रखी थी उसमें भी कोई रियायत नहीं दी गयी. इस बजट के बाद रेल-हवाई टिकट तो महंगे होंगे ही, सेाना एवं कार भी महंगे हो जायेंगे. ऐसी स्थिति में गरीबों एवं मध्य वर्गों को अपना सामाजिक सरोकार निर्वहन करने में भी परेशानी होगी.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी : वित्त मंत्री ने मध्य वर्गीय परिवार को रियायत तो नहीं दी, उल्टे उपहास का पात्र बना दिया. वित्त मंत्री ने बजट पढ़ने के दौरान कहा था कि ‘एसी वाले मध्य वर्गीय को सब्सिडी क्यों’ उन्होंने कहा कि सरकार की नजर में यदि एसी ही मानक है तो फिर क्या कहना. यह बजट गरीब व मध्य वर्गीय विरोधी है.
सेवानिवृत्त चिकित्सक डा. दिलीप कुमार झा, प्रो वीणा ठाकुर, अशोक कुमार सिंह, विवेकानंद झा बौआजी ने भी इस बजट की सराहना की है.