30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार बजट . महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव

महिलाओं की बल्ले – बल्ले दरभंगा : बिहार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 का बजट प्रस्तुत कर दिया है. इस बजट में सबों के विकास को ध्यान में रखते हुए रूपरेखा तय की गयी है पर महिलाओं पर सरकार कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिखी. आधी आबादी को पुरुषों के बराबर लाने में सरकार के लिए […]

महिलाओं की बल्ले – बल्ले

दरभंगा : बिहार सरकार ने वित्तीय वर्ष 2016-17 का बजट प्रस्तुत कर दिया है. इस बजट में सबों के विकास को ध्यान में रखते हुए रूपरेखा तय की गयी है पर महिलाओं पर सरकार कुछ ज्यादा ही मेहरबान दिखी. आधी आबादी को पुरुषों के बराबर लाने में सरकार के लिए सरकार ने कुछ ठोस कदम उठाये हैं जो महिलाओं को सकुन देने वाला है.
उसे आगे बढ़ने में मदद करने वाला है. त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को पचास फीसदी आरक्षण देकर सरकार ने मुखिया, पंचायत समिति से लेकर जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचाने का काम किया. इससे राजनैतिक रूप से महिलाएं सबल हुई. समाज के वंचित वर्ग को आरक्षण का लाभ देकर सरकार ने आगे बढ़ाने का काम किया. इसके बाद शिक्षक नियोजन में महिलाओं को पचास फीसदी आरक्षण का लाभ दिया गया. इसका परिणाम काफी सकारात्मक रहा.
आज कोई ऐसा स्कूल नहीं है जहां महिला शिक्षिका न हो. आंगनबाड़ी, ममता एवं आशा के रूप में भी महिलाओं को जोड़कर आगे बढ़ाने का काम किया. अब राज्य सरकार की सभी नौकरियों में महिलाओं को 35 फीसदी आरक्षण दिये जाने की घोषणा की गयी है. निसंदेह सरकार की इस घोषणा से नारी सशक्तिकरण को बढावा मिलेगा.
इसका लाभ दरभंगा जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को भी मिलेगा. महिलाओं के लिए हर जिले में आटीआइ की स्थापना, अनुमंडल स्तर पर नर्सिंग कॉलेज खोले जाने की घोषणा से बेनीपुर एवं बिरौल जैसे पिछड़े अनुमंडल की महिलाएं भी अब इस क्षेत्र में प्रतिभा दिखा सकती है.
दरभंगा. जदयू नेता राममोहन झा एवं भरत राय ने विधानसभा में प्रस्तुत बजट का स्वागत किया है. नीतीश सरकार में सात निश्चय के क्रियान्वयन को लेकर ठोस पहल की है. इससे राज्य का चतुर्दिक विकास होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें