25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मद्य निषेध. जागरूकता रैली

रैली निकाली दरभंगा : जिला पुलिस की ओर से आयोजित पुलिस सप्ताह के तहत बुधवार को मद्य निषेध रैली निकाली गयी. लोगों को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गयी. सिटी एसपी हरकिशोर राय के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय से सैदनगर तक रैली निकाली गयी. रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी […]

रैली निकाली

दरभंगा : जिला पुलिस की ओर से आयोजित पुलिस सप्ताह के तहत बुधवार को मद्य निषेध रैली निकाली गयी. लोगों को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गयी. सिटी एसपी हरकिशोर राय के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय से सैदनगर तक रैली निकाली गयी. रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया. इस दौरान बच्चे शराब करती है सबाके खराब, शराब क्यों पीते हो बने हुए घर को खोते हो, तंबाकू को जिसे गले लगाया मौत को उसने पास बुलाया आदि के बैनर लेकर चल रहे थे.
रैली में महात्मा गांधी स्कूल, माउंट समर कांवेंट स्कूल, डॉन बास्को स्कूल के बच्चों के अलावा एएसपी सह सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद, लहेरियासराय थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह सहित कई अधिकारी शामिल थे. बता दें कि जिला पुलिस की ओर से इस माह के 22 से 27 तक पुलिस सप्ताह 2016 चलाया जा रहा है. इसके तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम, पुलिस पब्लिक मैत्री मैच आयोजित किया जा चुका है. इसी आयोजन के तहत
नशापान मुक्ति रैली बुधवार को निकाली गयी. अभिायन के तहत वाद -विवाद तथा निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें