दरभंगा : मद्य निषेध अभियान के तहत शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित जागरुकता अभियान ‘कारवां’ को डीएम बालामुरुगन डी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बुधवार को समाहरणालय से हुई इस रवानगी के दौरान सिटी एसपी हरकिशोर राय सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में कलाकारों के जत्था ने नुक्कड़ नाटक का मंंचन किया. नुक्कड़ नाटक में शराब पीने से होनेवाली बीमारियों और उससे होनेवाली पारिवारिक कलह व सामाजिक मान प्रतिष्ठा में ह्रास को दर्शाया गया.
डीएम ने कहा कि मद्य निषेध अभियान के तहत शिक्षा विभाग की ओर से निकाली गयी यह जागरुकता रैली गांव गांव घूमकर शराब बंदी को लागू करने के लिए आमलोगों का सहयोग लेने और शराब पीने से होनेवाले दुष्परिणाम को बतायेगा. कला जत्था के कलाकार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों का ध्यान आकृष्ट कर शराब बंदी का आह्वान करेगी. समाहरणालय परिसर मंे रंगबिरंगे परिधानों में कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के मंचन से उपस्थित लोगों को आकर्षित किया. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों समेत उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.