ध्वजा शोभायात्रा से शहर भगवामय
Advertisement
उत्सव . श्याम बसंतोत्सव में निकाली झांकी
ध्वजा शोभायात्रा से शहर भगवामय दरभंगा : खाटू श्याम मंडल की ओर से जितुगाछी श्याम मंदिर में चल रहे श्याम बसंतोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को ध्वजा शोभा यात्रा निकाली गयी. मिनी ट्रक को आकर्षक ढंग से सजा उसे एक बग्घी का स्वरूप दिया गया, जिसपर बाबा श्याम की झांकी सजायी गयी. आकर्षक रंग-बिरंगे फूलों […]
दरभंगा : खाटू श्याम मंडल की ओर से जितुगाछी श्याम मंदिर में चल रहे श्याम बसंतोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को ध्वजा शोभा यात्रा निकाली गयी. मिनी ट्रक को आकर्षक ढंग से सजा उसे एक बग्घी का स्वरूप दिया गया, जिसपर बाबा श्याम की झांकी सजायी गयी. आकर्षक रंग-बिरंगे फूलों से सजे उस रथ की शोभा देखते ही बनती थी.
सुबह आठ बजे रथयात्रा श्याम मंदिर से निकला. रथ के आगे करीब 1100 भगवा रंग के बड़े-बड़े निशान हाथ में थामे महिला-पुरुष बाबा श्याम के जयकारे लगा रहे थे. श्याम मंदिर से शिवाजी नगर चौक, मारवाड़ी स्कूल रोड, जेपी चौक, खानकाह चौक, मिर्जापुर चौक, एमआरएम रोड, हसनचक, गांधीचौक, बड़ा बाजार, गुल्लोबाड़ा होते हुए शोभा यात्रा श्याम मंदिर पहुंचा. इस दौरान जगह-जगह श्याम भक्तों ने शोभा यात्रा में शामिल लोगों को शरबत, पानी से स्वागत किया.
जगह-जगह रथ की आरती उतारी गयी. शोभा यात्रा में चार घंटे लगे. नंगे पांवों श्याम बाबा के ध्वजा को थामे महिला-पुरुष के चेहरे का उत्साह देखते ही बनता था. आयोजन समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष राजकुमार वंशल, विनोद कुमार सरावगी, प्रधान सचिव विकास मित्तल, रघुवीर केडिया, संजय परशुरामपुरिया, संजय बैरोलिया, रघुवीर शर्मा शोभा यात्रा की व्यवस्था में लगे थे. शाम पांच बजे कोलकाता से आये रूपम-शुभम के नेतृत्व में श्याम अखंड जोत पाठ शुरू किया गया. इसमें सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हैं. संगीतमय श्याम अखंड जोत का सस्वर गायन श्याम भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. अखंड जोत पाठ में बाबा श्याम के जीवन चरित्र एवं कलियुग के अवतरण का वर्णन है. देर रात तक जोत पाठ जारी था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement