27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पास नहीं किया तो मेडिकल छात्र ने दी आत्महत्या की धमकी

डीएमसी के एचओडी ने बेंता ओपी में कराया सनहा दर्ज मोबाइल पर 28 बार आया एसएमएस 52 साल का है फेल छात्र दरभंगा : दरभंगा मेडिकल कॉलेज (डीएमसी) मेंं एक अजीबो गरीब मामला उजागर हुआ है. एमबीबीएस फाइनल परीक्षा का एक छात्र फेल हो गया है. इससे तंग आकर उस छात्र ने मेडिसीन विभाग के […]

डीएमसी के एचओडी ने बेंता ओपी में कराया सनहा दर्ज

मोबाइल पर 28 बार आया एसएमएस
52 साल का है फेल छात्र
दरभंगा : दरभंगा मेडिकल कॉलेज (डीएमसी) मेंं एक अजीबो गरीब मामला उजागर हुआ है. एमबीबीएस फाइनल परीक्षा का एक छात्र फेल हो गया है. इससे तंग आकर उस छात्र ने मेडिसीन विभाग के अध्यक्ष को कई बार एसएमएस किया. जिसमेें फेल छात्र ने अनुरोध किया है कि उसे पास नहीं किया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा. इसको लेकर एचओडी ने सोमवार को बेंता ओपी ने सनहा दर्ज कराया है. एचओडी ने यह सूचना प्राचार्य को भी दी है. इसको लेकर डीएमसी प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
एसएमएस का मजमून है
फेल छात्र के एसएमएस में कहा गया है कि उसकी आयु 52 साल है. अब तो पास कर दीजिये. डाक्टर के रुप मेंं मैं सेवा करना चाहता हूं. नहीं तो मैं आत्महत्या कर जान दे देंगे. दया की भीख मांगता हूं. डाक्टर बनने की राह मेंं मिलेगा मौत. गुड मार्निंग सर. गुुरु की जीत उचित है, शिष्य की मौत सुनिश्चित है. आपसे अब नहीं मिलेंगे, आज लाश मिलेगा. मैं जीवित लाश की तरह हूं. मेडिसीन और आपके लायक नहीं हूं. मुझे आप वाइवा में पास कर दें तो, एम्स दिल्ली में पीजी करुंगा. इस तरह के वाक्य एचओडी के मोबाइल पर अलग अलग तारीख को आया है. फेल छात्र ने एचओडी से एक बार चैंबर मेें मुलाकात कर भी गुहार लगा चुका है.
28 बार किया एसएमएस
फेल छात्र के मोबाइल नंबर 7319884738 से एचओडी के मोबाइल नंबर 9835218378 पर करीब 28 बार एसएमएस आया है. यह एसएमएस 31 जनवरी से 14 फरवरी तक का है जो 28 बार आ चुका है. जिसमें कई एसएमएस के वाक्य एक जैसे हैं, तो कई एसएमएस के वाक्य अलग अलग हैं.
फेल छात्र का क्या है मामला
छात्रों की सैद्धांतिक व मौखिक परीक्षा 2015 में हुई थी. एमबीबीएस के फाइनल परीक्षा का परिणाम जनवरी में प्रकाशित हुआ. जिसमें वह छात्र वाइवा में फेल हो गया. इसके पूर्व आयोजित परीक्षा में वह छात्र सैद्धांतिक परीक्षा में फेल था और मौखिक में पास.
20 सालों से है छात्र
फेल छात्र करीब 20 वर्षों से डीएमसी के एमबीबीएस का छात्र है. उसने 1995 में नामांकन करवाया था. लगभग
बीस सालों से एमबीबीएस की डिग्री
उसे नहीं मिल पायी है. कभी लिखित तो कभी मौखिक परीक्षा में फे ल हो जा रहा है.
क्या कहते हैं एचओडी
मेेडिसीन विभगा के अध्यक्ष डा. बीके सिंह ने एसएमएस की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना प्राचार्य डा. आरके सिंहा और बेंता ओपी अध्यक्ष को भी दी गयी है. इधर प्राचार्य डा. आरके सिंहा ने भी बताया कि यह जानकारी उन्हें एचओडी से मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें