दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के फैजुल्लाह खां निवासी मो. फैजल ने अपने बहनोई रहम खां निवासी परवेज आलम पर अपने बेटे के अपहरण का मामला दर्ज कराकर उसे तलाशने के नाम पर 20 हजार रुपये ऐंठ लिया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने उर्स के मौके पर चाय बेचते फैजल के बेटे को धर दबोचा. जब फैजल के पुत्र की गिरफ्तारी हुई तो फैजल की बहन ने पुलिस को बताया कि अपने बेटे को खोजने के नाम पर फैजल ने 20 हजार रुपये हमसे लिये थे जबकि सच्चाई यह है कि पहले हुए रुपये के लेनदेन के विवाद में हमें फंसाने के लिए फैजल ने अपने पुत्र को दिल्ली कमाने के लिए भेज दिया था.
इस बात की पुष्टि फैजल के पुत्र ने भी की. परवेज की पत्नी ने बताया कि साले और बहनोई में पहले से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. इस विवाद में मारपीट भी हुई थी. जिसमें मो. फैजल जख्मी हो गया था. उसका डीएमसीएच में इलाज कराया गया था. तभी फैजल ने परवेज को फंसाने के लिए अपने बेटे को दिल्ली भेज दिया और बहनोई और बहन पर झूठा अपहरण का केस 2015 के मई महीने में दर्ज कराया. जांच के क्रम में पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी ली और फैजल पर नजर गड़ाये थी. तभी उसे सूचना मिली कि उर्स के मौके पर फैजल का पुत्र पहुंचा है. पुलिस ने दबिश बढ़ाई तो फैजल का पुत्र उर्स के मौक पर चाय बेचता पकड़ में आ गया. इसके पकड़े जाने पर पूरी कहानी का राज खुला तो मामला यह सामने आया.