25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन अभियुक्तों के विरुद्ध जारी होगा इश्तेहार

दरभंगा : दरभंगा जिले के चर्चित अभियंता हत्याकांड में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंचम राकेश कुमार द्विवेदी की अदालत ने तीन आरोपितों के विरुद्ध इश्तेहार निर्गत करने का आदेश दिया है. श्री द्विवेदी ने उक्त आदेश बहेड़ी थानाध्यक्ष सह कांड के अनुसंधानक सीताराम प्रसाद के आवेदन के आलोक में दिया. विदित हो कि बहेड़ी थाना […]

दरभंगा : दरभंगा जिले के चर्चित अभियंता हत्याकांड में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पंचम राकेश कुमार द्विवेदी की अदालत ने तीन आरोपितों के विरुद्ध इश्तेहार निर्गत करने का आदेश दिया है. श्री द्विवेदी ने उक्त आदेश बहेड़ी थानाध्यक्ष सह कांड के अनुसंधानक सीताराम प्रसाद के आवेदन के आलोक में दिया.

विदित हो कि बहेड़ी थाना कांड संख्या 270/15 में अनुसंधानक श्री प्रसाद ने आवेदन देकर कहा है कि कांड के आरोपी शिवहर जिला के शिवहर थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव निवासी अशोक तिवारी के पुत्र पिंटू तिवारी, इसी जिला के पिराही थाना क्षेत्र के बेलवाघाट निवासी पवन कुमार झा के पुत्र पिंटू झा उर्फ बाबा एवं सीतामढ़ी जिला के नानपुर थानान्तर्गत मेटुआ गांव निवासी रामबाबू झा के पुत्र करण झा उर्फ विकास झा कुख्यात अपराधकर्मी मुकेश पाठक गैंग के सक्रिय सदस्य हैं
तथा कांड में इन लोगों की संलिप्तता है. तीनों आरोपी गिरफ्तारी के डर से भागे फिर रहे हैं. साथ ही अपने सहयोगियों की मदद से अपनी चल संपत्ति हटवा रहे हैं. अनुसंधानकर्ता ने न्यायालय से उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध इश्तेहार निर्गत करने का आवेदन दिया. अदालत ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध इश्तेहार निर्गत करने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें