23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपूर्ण इंदिरा आवास को करें पूरा

दरभंगा : ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने जिले के अपूर्ण 50 हजार इंदिरा आवास को 31 मार्च तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने इंदिरा आवास योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए इसके लिए जिम्मेवार पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को चिह्नित कर कार्रवाई की अनुशंसा की. वे बुधवार […]

दरभंगा : ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने जिले के अपूर्ण 50 हजार इंदिरा आवास को 31 मार्च तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने इंदिरा आवास योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए इसके लिए जिम्मेवार पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को चिह्नित कर कार्रवाई की अनुशंसा की.

वे बुधवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत फर्जी जॉबकार्ड बनानेवाले की पहचान कर कड़ी कानूनी कार्रवाई करें. मंत्री श्री कुमार ने जीविका की समीक्षा करते हुए इसे युवा एवं महिलाओं के लिए लाभकारी योजना बताया.

इस दौरान जीविका के अधिकारी ने बताया कि जिले में अबतक कुल 11 हजार 879 स्वयं सहायता समूह गठित कर लिये गये हैं जिसमें से 3700 स्वयं सहायता समूह को बैंकों के माध्यम से 15 करोड़ का ऋण उपलब्ध कराया गया है. इसके तहत समूहों को मुर्गी पालन, बकरी पालन, मत्स्य पालन से जोड़ा गया है.

मंत्री ने कहा कि यह अभियान महिला सशक्तीकरण की दिशा में नायाब साबित होगा. एक अप्रैल से लागू की जानेवाली शराबबंदी अभियान में जीविका के दीदीयों का बहुमूल्य योगदान होगा. इसके लिए बिहार सरकार उन्हें और साधन संपन्न बनाने जा रही है.

उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए राज्य प्रायोजित योजनाओं की राशि से कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. इसके तहत पांच साल आयु के बच्चों को अवश्य नजदीक के विद्यालय में नामांकन करवाने और स्कूल से बाहर रह रहे अन्य कक्षाओं के छात्रों को विद्यालय में भेजने पर बल दिया.

उन्होंने घर-घर शौचालय की अहमियत बताते हुए कहा कि इस दिशा में पीएचइडी के अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें. जनभागीदारी से बनायी जा रही योजनाओं के अनुश्रवण का निर्देश देते हुए ग्राम सभाओं में भाग लेने को कहा.

बैठक में डीडीसी विवेकानंद झा, डीआरडीए निदेशक मो नेसार अहमद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शत्रुघ्न कामति, जिला जनंसपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार सहित जीविका के परियोजना अधिकारी, प्रखंडों के बीडीओ, मनरेगा

पीओ मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें