20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से सिटी बजा होगा कूड़ा जमा

दरभंगा : करीब तीन वर्ष बाद शहरवासी निगम के सफाई कर्मी की सिटी सुन अपने घरों का कचरा उन्हें सौंपेंगे. आगामी एक फरवरी से शहर के सभी वार्डों में घर-घर कचरा वसूलो अभियान की शुरुआत की जा रही है. नगर निगम प्रशासन ने सभी 48 वार्डों में इसके लिए चार-चार अतिरिक्त संविदा पर कार्यरत सफाई […]

दरभंगा : करीब तीन वर्ष बाद शहरवासी निगम के सफाई कर्मी की सिटी सुन अपने घरों का कचरा उन्हें सौंपेंगे. आगामी एक फरवरी से शहर के सभी वार्डों में घर-घर कचरा वसूलो अभियान की शुरुआत की जा रही है. नगर निगम प्रशासन ने सभी 48 वार्डों में इसके लिए चार-चार अतिरिक्त संविदा पर कार्यरत सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है.

शनिवार को नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने इन प्रतिनियुक्त सफाई कर्मियों को व्हिसील(सिटी) सौंपकर ईमानदारीपूर्वक घर-घर से कचरा वसूलने का निर्देश दिया.

ज्ञात हो कि अक्टूबर 2011 में निगम बोर्ड के निर्णय के आलोक में निजी सफाई कर्मी ए-टू-जेड से 16 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा वसूलने का अभियान शुरू किया गया था. तत्कालीन मेयर अजय पासवान ने दरभंगा टावर पर इस अभियान का उद्घाटन किया था. उद्घाटन के दिन ए-टू-जेड कंपनी के सफाई कर्मियों ने जो कार्य कुशलता दिखायी, उसकी तारीफ मुद्दत बाद तक टावर एवं आसपास के लोग कर रहे थे. दिसंबर 2012 तक निजी सफाई टीम ए-टू-जेड ने शहर में कचरा उठाव का काम किया.
उसके बाद से नगर निगम अपने सफाई कर्मी व संसाधनों के सहारे ही सफाई कार्य कर रही है. इस बीच सरकारी निर्देश के आलोक में नगर निगम प्रशासन ने पुन: डोर-टू-डोर कचरा वसूली अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. अब देखना है कि इस कसौटी पर निगम कर्मी किस रूप में खड़ा उतरते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें